कोलकाता: पिछले साल फरवरी महीने में पार्क स्ट्रीट में चलती कार में एंग्लो इंडियन महिला से गैंग रेप की घटना के बाद अब कालीघाट में आयरलैंड की 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शनिवार रात कालीघाट थाने में सुजय मित्र (28) नाम के शख्स के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार रात ही आरोपी को उसके एसपी मुखर्जी रोड स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को मित्र को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
शिकायत में क्या कहा महिला ने
आयरिश युवती ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि वह सिलीगुड़ी में स्वयंसेवी संस्था (एनजीओ) चलाती है. इस सिलसिले में वह भारत आकर सिलीगुड़ी में रहती है. कोलकाता भी उसका आना-जाना रहता है. कुछ महीने से वह सिलीगुड़ी में काम के सिलसिले में रह रही थी. 23 मई की रात वह कोलकाता आयी और मध्य कोलकाता के रिपन स्ट्रीट के एक लॉज में अपने दोस्तों के साथ रह रही थी. हाल में न्यू मार्केट में सुजय मित्र नाम के एक व्यक्ति के साथ उसका परिचय हुआ. मित्र के साथ उसकी कई मुलाकाते हुईं. वह उसे दोस्त मानने लगी थी.
नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता का कहना है कि 31 मई को उसका जन्मदिन था. इसके लिये उसने पार्क स्ट्रीट के एक रेस्तरां में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अन्य दोस्तों के साथ उसने सुजय को भी आमंत्रित किया था. पीड़िता का आरोप है कि पार्टी के दौरान सुजय ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया. पार्टी खत्म होने पर वह उसे रेस्तरां से अपने घर ले गया.
इसके बाद जब उसकी नींद खुली तो वह सुजय के घर के कमरे में बिस्तर पर थी. वहां उसे उसके साथ दुष्कर्म होने का अहसास हुआ. इसके बाद वह सीधे अपने होटल पहुंची और एक महिला तथा भारतीय पुरुष मित्र के साथ पार्क स्ट्रीट थाने गयी. यहां से उसे कालीघाट थाने भेजा गया. जहां उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी. वहीं गिरफ्तार आरोपी सुजय मित्र ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उसका कहना है कि वह खुद विदेश में रहता है.
वीजा खत्म होने के बाद हाल में वह कोलकाता आया. पीड़िता के साथ कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हुई. 31 मई को पार्टी के बाद उसने खुद उसे घर ले जाने के लिये बाध्य किया था. इसके बाद उसके खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज करायी गयी.
क्या कहना है पुलिस का
कालीघाट थाने के अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला को एसएसकेएम अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया. फॉरेंसिक जांच भी करायी जायेगी.