Advertisement
हादसों से भरा दिन रहा संडे
कोलकाता : बांसद्रोनी इलाके में सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. घटना बांसद्रोनी इलाके के नूतन बाजार रोड में रविवार तड़के सुबह 4.30 बजे के करीब की है. मृत युवक की पहचान विश्वजीत हल्दार (22) के रूप में हुई है […]
कोलकाता : बांसद्रोनी इलाके में सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. घटना बांसद्रोनी इलाके के नूतन बाजार रोड में रविवार तड़के सुबह 4.30 बजे के करीब की है. मृत युवक की पहचान विश्वजीत हल्दार (22) के रूप में हुई है जबकि जख्मी युवक का नाम समीर हल्दार (18) है.
दोनों सोनारपुर के रेनिया स्थित विद्यासागर सरणी के रहनेवाले हैं. खबर पाकर बांसद्रोनी थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों युवक रविवार तड़के सुबह 4.30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से कहीं जा रहे थे. अचानक नूतन बाजार के पास नियंत्रण खोकर बाइक एक दीवार से जा टकरायी.
इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तुरंत दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने विश्वजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि समीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
सॉल्टलेक : दो वाहनों के आगे िनकलने की हाेड़ में हादसा
कोलकाता. साॅल्टलेक के चौदह नंबर टंकी के पास रविवार की सुबह दो वाहनों के आगे निकलने की होड़ में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें वाहन चालक जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह छह बजे की है. साल्टलेक के आइपी ब्लाक से केबीकेसी ब्लॉक की तरफ दो प्राइवेट कार काफी तेज रफ्तार में आ रही थी. चौदह नंबर टंकी के पास ही अचानक एक वाहन दूसरे से आगे निकली और तभी दूसरी कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच की डिवाइडर से टकराते हुए वृक्ष से जा टकरा गयी. तुरंत आस-पास के लोग पहुंचे और जख्मी चालक को अस्पताल भेजा गया.
दो बाइक टकरायी, तीन जख्मी
कोलकाता. तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक आमने-सामने टकरा जाने से दोनों बाइक पर सवार चार युवक जख्मी हो गये. जख्मी युवकों के नाम शोभन राउत (25), कुलदीप माइति (23), सौभिक मन्ना (27) और देबराज दत्ता (30) हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां देबराज दत्ता को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाला ब्रिज के पर दो बाइक आपस में टकरा जाने से दोनों बाइक में सवार चार युवक जख्मी हो गये.
इसमें शोभन और कुलदीप को बाइपास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जबकि सौभिक दत्ता को दूसरे प्राइवेट अस्पताल में लेजाकर वहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद चितपुर थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऑटो पलटा, दो जख्मी
कोलकाता. नियंत्रण खोकर एक तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से उसमें सवार दो यात्रियों को गंभीर चोट आयी है. घटना जादवपुर इलाके के रायपुर रोड की है. जख्मी यात्रियों के नाम सुष्मिता सान्याल (62) और श्रीमंति सान्याल (18) है. दोनों जादवपुर इलाके के केंदुआ मेन रोड के रहनेवाले हैं. खबर पाकर जादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जख्मी यात्रियों को नजदीकी एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार एक ऑटो नियंत्रण खोकर अचानक पलट गयी. जिसमें सवार दोनों यात्री जख्मी हो गये. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर ऑटो को जब्त कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
नागेरबाजार : आग में कई दुकानें जलीं
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थानांतर्गत नागेरबाजार इलाके की एक दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने तुरंत तत्परता से आग बुझायी. इस घटना में स्थानीय एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. 221 नम्बर बस स्टैंड के पास अचानक एक दुकान में आग लगी.
फिर आग की लपटों ने पास की कुछ दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की वजह से बस स्टैंड के पास के इलाके में हड़कंप मच गया था. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी थी. दमकलकर्मियों का अनुमान है कि गैस रिसाव की वजह से दुकान में आग लगी होगी. इस आग में कुछ दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement