Advertisement
जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव शुरू, श्रद्धालुओं ने खींचे रथ
कोलकाता : इस्कॉन के अाध्यात्मिक मुख्यालय श्री मायपुर धाम में जगन्नाथ रथयात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. साथ ही करीब 62 देशों से आये 1000 विदेशी भक्त, गर्मी और उमस के बावजूद बड़े जोश के साथ छह किलो मीटर का रास्ता जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी के रथों की रस्सी को […]
कोलकाता : इस्कॉन के अाध्यात्मिक मुख्यालय श्री मायपुर धाम में जगन्नाथ रथयात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. साथ ही करीब 62 देशों से आये 1000 विदेशी भक्त, गर्मी और उमस के बावजूद बड़े जोश के साथ छह किलो मीटर का रास्ता जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी के रथों की रस्सी को खींचते हुए इस्कॉन राजापुर मंदिर से गुंडीचा मंदिर तक गये.
इस दौरान वे भजन-कीर्तन पर झूम रहे थे. उत्साह और उल्लास से भरे इस विशाल जन समूह में बच्चे, महिलाएं और बुढ़े भी उपस्थित थे. इस्कॉन मायपुर के मीडिया प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि मायपुर में इस्कॉन द्वारा आयोजित रथयात्रा की खास बात है कि यह हर वर्ग, जाति, धर्म, देशों के सैकड़ों लोगों के दिलों को जोड़ता है और एक दूसरे के प्रति प्रेम व भाइचारे को बढ़ाता है.
बताया जाता है कि हर वर्ष जगन्नाथ देव अपने भाई बलदेव और बहन सुभद्रा देवी के साथ नौ दिन के लिए अपनी मौसी के घर जाते है और वहीं रहते हैं. इस जगह को गुंडीचा मंदिर कहा जाता है. माना जाता है कि मानव जीवन में यदि एक बार भी किसी को जगन्नाथ देव के रथ की रस्सी को खींचने का मौका प्राप्त हो जाये तो वह जीवन मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है.
इस कारण भक्तों के अलावा पर्यटक और तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ रथ की रस्सी को खींचने के लिए उमड़ी. राजापुर के मंदिर में दो बजे से भक्तों की टोली, ढोल-नगाड़े, करतल और शंख बजाते हुए जगन्नाथ, बलदेव तथा सुभद्रा की मूर्तियों को पारंपरिक तरीके से ‘पाहॅंडी विजय’ करते हुए रथों पर सवार करवाये.
इसके पश्चात पूजा और आरती हुई. इस्कॉन की तरफ से पूरे रास्ते जल की व्यवस्था की गयी थी, साथ ही किसी भी आपात परिस्थिति से निबटने के लिए भारी सुरक्षा के इंतज़ाम किये गये थे. रथयात्रा का उद्घाटन कोलकाता हाई कोर्ट के सामानिया न्यायाधीश सम्बुद्ध चक्रवर्ती ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement