Advertisement
पश्चिम बंगाल : सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 125 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है डीए
राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना कोलकाता : राज्य सरकार सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों के लिए 125 प्रतिशत की दर से डीए में वृद्धि कर रही है. इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति के अनुसार, सेवानिवृत कर्मचारियों को एक जनवरी 2019 से उनके मिलनेवाली पेंशन की […]
राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
कोलकाता : राज्य सरकार सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों के लिए 125 प्रतिशत की दर से डीए में वृद्धि कर रही है. इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति के अनुसार, सेवानिवृत कर्मचारियों को एक जनवरी 2019 से उनके मिलनेवाली पेंशन की राशि के डीए में 125 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी.
इसका लाभ राज्य के सभी विभाग, नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत के सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलेगा. साथ ही सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षा संस्थान के सेवानिवृत शिक्षक व शिक्षाकर्मियों को भी इस वर्द्धित डीए का लाभ मिलेगा. फिलहाल, सेवानिवृत कर्मचारियों को 100 प्रतिशत के अनुपात पर डीए प्रदान किया जाता है.
राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए 18 प्रतिशत बकाया डीए के साथ 10 प्रतिशत अंतरिम भत्ता देने की घोषणा की है. यह 10 प्रतिशत अंतरिम भत्ता सात प्रतिशत डीए के समान है. इससे सरकारी कर्मचारियों के डीए में कुल 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement