Advertisement
पश्चिम बंगाल में हवाला कारोबार बंद करे राज्य सरकार : गोयल
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा द्वारा दिये गये बयान का जवाब देते हुए कहा कि विदेशों में हवाला के माध्यम से जो रुपया बाहर भेजा जाता है, उसमें बंगाल अग्रणी है. इसलिए सबसे पहले राज्य सरकार को यहां के हवाला कारोबार को बंद […]
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा द्वारा दिये गये बयान का जवाब देते हुए कहा कि विदेशों में हवाला के माध्यम से जो रुपया बाहर भेजा जाता है, उसमें बंगाल अग्रणी है. इसलिए सबसे पहले राज्य सरकार को यहां के हवाला कारोबार को बंद करना चाहिए.
गौरतलब है कि राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने केंद्र सरकार पर निर्यातकों का रुपया रिफंड नहीं मिल रहा है.
उन्होंने लगभग तीन लाख मामले लंबित होने का दावा किया था और कहा था कि निर्यातकों का लगभग 25 हजार करोड़ रुपये बकाया है. साथ ही स्विस बैंकों में जमा रुपयों में वृद्धि पर भी राज्य के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की आलोचना की है.
इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जल्द से जल्द हवाला कारोबार बंद करना होगा. उन्हें विश्वास है कि डॉ मित्रा इस ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध लेन-देन की गतिविधियों को बंद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement