Advertisement
जेयू की कार्यकारी समिति का फैसला ही सर्वोपरि
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में प्रवेश को लेकर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि विवि प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया को लेकर कार्यसमिति जो निर्णय लेगी वही अंतिम और सर्वमान्य होगा. उन्होंने कहा कि आधिकारिक परिषद (एक्सिक्यूटिव कमेटी) के निर्णय को छात्रों को भी मानना होगा. श्री त्रिपाठी जो कि […]
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में प्रवेश को लेकर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि विवि प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया को लेकर कार्यसमिति जो निर्णय लेगी वही अंतिम और सर्वमान्य होगा. उन्होंने कहा कि आधिकारिक परिषद (एक्सिक्यूटिव कमेटी) के निर्णय को छात्रों को भी मानना होगा. श्री त्रिपाठी जो कि विवि के कुलाधिपति भी हैं, ने सोमवार को कहा कि विवि के हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति इसमें हस्तक्षेप कर सकते हैं, लेकिन यह हस्तक्षेप भी प्रावधानों के अनुरूप मान्य होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने इस संबंध में जेयू के कुलपति को एक पत्र लिखा है. राज्यपाल का पत्र मिलने के बाद ही जेयू प्रबंधन ने मंगलवार को जरूरी बैठक बुलायी है. इस बैठक में विवि प्रवेश परीक्षा को लेकर पैदा हुए विवाद के समाधान की संभावना है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व जेयू के कुलाधिपति केशरी नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को छात्रों के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की और उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने को कहा. ये छात्र तीन दिनों में भूख हड़ताल पर हैं. राजभवन द्वारा जारी एक बयान में राज्यपाल ने छात्रों से भूख हड़ताल वापस लेने और विश्वविद्यालय में सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement