28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी ने दूसरे पर चलायी गोली, राहगीर जख्मी

मालद : शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. आरोप है कि एक दोस्त ने दूसरे पर गोली चला दी, लेकिन निशाना चूक गया और गोली एक राहगीर को लगी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गुरुवार की सुबह करीब […]

मालद : शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. आरोप है कि एक दोस्त ने दूसरे पर गोली चला दी, लेकिन निशाना चूक गया और गोली एक राहगीर को लगी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे यह घटना मालदा शहर की रेल कॉलोनी में घटी.
खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से जख्मी हुए युवक का नाम श्याम मालाकार (20) है. वह झलझलिया रेल कॉलोनी इलाके का रहने वाला है और पेशे से खलासी है.
सुबह वह काम पर जा रहा था उसी दौरान दो दोस्तों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झमेला चल रहा था. तभी एक दोस्त की चलायी गोली श्याम मालाकार को लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और श्याम को अस्पताल भेजा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेल कॉलोनी इलाके में सुबह से ही अवैध शराब और जुए के अड्डे सज जाते हैं. इसी के चलते अक्सर यहां पर झगड़ा-झमेला होता रहता है. पुलिस प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी कोई कदम नहीं उठाता.
इसी इलाके के निवासी इंगलिशबाजार नगरपालिका के उप-चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया कि कुछ साल पहले बदमाशों ने उन पर भी गोली चला दी थी. वह बाल-बाल बचे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका संतोषजनक नहीं लग रही है. पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें