Advertisement
कोलकाता : पंचतत्व में विलीन हुए नथमल केडिया
कोलकाता : ज्ञान भारती शिक्षण संस्थान व सांस्कृतिक संस्था ‘अर्चना’ के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ साहित्यकार नथमल केडिया का निधन 93 वर्ष की आयु में रात 12.30 बजे हो गया. वह उम्रजनित रोगों से पीड़ित थे. वह अपने पीछे पुत्र- सुरेश केडिया, शरद केडिया व प्रदीप केडिया और पौत्र- सौरभ, अभिषेक, पीयूष […]
कोलकाता : ज्ञान भारती शिक्षण संस्थान व सांस्कृतिक संस्था ‘अर्चना’ के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ साहित्यकार नथमल केडिया का निधन 93 वर्ष की आयु में रात 12.30 बजे हो गया. वह उम्रजनित रोगों से पीड़ित थे. वह अपने पीछे पुत्र- सुरेश केडिया, शरद केडिया व प्रदीप केडिया और पौत्र- सौरभ, अभिषेक, पीयूष सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
श्री केडिया का जन्म 22 नवंबर,1925 को कोलकाता में हुआ था. वह मूलत: राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी के रहनेवाले थे. व्यावसाय के अलावा समाजसेवा और साहित्य में उनकी गहरी रुचि थी.
साहित्य महोपाध्याय सम्मान से सम्मानित श्री केडिया की प्रमुख रचनाएं हैं – क्षण कस्तूरी गंध, शब्द मेरे पथ-बंधु, छिनुके भरा स्वाति बूंद, मन जाहि राच्यो एवं कह चकवा.. सुन चकवी आदि. श्री केडिया विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे. बुधवार दोपहर को नीमतला घाट पर उनकी अंत्येष्टी की गयी. उनके ज्येष्ठ पुत्र सुरेश केडिया ने उन्हें मुखाग्नि दी.
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुधांशु शील, सीताराम भुवालका, रतन शाह, यादव कुमार चन्नानी, संजय मस्करा, तारक पाल, काशी प्रसाद धेलिया, ब्रह्मदत्त बरवाड़िया आदि उपस्थित थे.
शवयात्रा के पहले ज्ञान भारती प्रांगण में उनका पार्थिव शरीर लाया गया, जहां विद्यालय के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद पंसारी, जगमोहन बागला, बजरंगलाल तुलस्यान, अंजनि कुमार पोद्दार, सुधीर कुमार पटोदिया, मीठालाल शर्मा, सुभाष जैन, विमल बिलोटिया, गोपा बर्मन, मथुरा प्रसाद झा, शैली चौधरी, ललिता गांगुली एवं सांस्कृतिक संस्था ‘अर्चना’ की ओर से सुशीला चन्नानी, मृदुला कोठारी, इंदू चांडक, चिराग चतुर्वेदी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement