कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण हाथियारा इलाके में बुधवार की सुबह छोटे भाई को साइकिल पर बैठाकर स्कूल पहुंचाने जा रहे एक किशोर की रास्ते में दीवार गिरने से दबकर मौत हो गयी.
Advertisement
कोलकाता : दीवार गिरने से किशोर की मौत, तोड़फोड़ व आगजनी
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण हाथियारा इलाके में बुधवार की सुबह छोटे भाई को साइकिल पर बैठाकर स्कूल पहुंचाने जा रहे एक किशोर की रास्ते में दीवार गिरने से दबकर मौत हो गयी. हादसे में उसका छोटा भाई जख्मी हो गया. उसे आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]
हादसे में उसका छोटा भाई जख्मी हो गया. उसे आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ही गुस्साये लोगों ने इलाके में हंगामा करते हुए दीवार से सटे गोदाम में तोड़फोड़ व आगजनी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम किशोर बाबू सोना राय उर्फ सायन राय (12) है. जख्मी छोटा भाई अयन राय (6) की हालत गंभीर है. सायन देशबंधु नगर स्थित चितरंजन कॉलोनी हिंदू विद्यापीठ में कक्षा आठ में पढ़ता था, जबकि उसका भाई रामकृष्ण मिशन सरस्वती स्कूल में पढ़ता है. घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है. हाथियारा के सुभाषपल्ली निवासी बाबू सोना सुबह अपने छोटे भाई अयन को साइकिल पर बैठाकर उसे स्कूल पहुंचाने के लिए निकला था.
स्कूल जाने के क्रम में दक्षिण हाथियारा के अरुणाचल इलाके में स्थित स्कूल जाने से पहले एक गली से होकर गुजरना पड़ता है. वहां मार्बल का गोदाम है. उसी गली से गुजरते समय अचानक उस गोदाम की दीवार गिर गयी, जिसमें अयन और सायन दोनों दब गये. मौके पर ही सायन की मौत हो गयी. अयन गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि गली से गुजर रहे दर्जनों बच्चों की जान बच गयी.
क्यों और कैसे गिरी दीवार
घटना के दौरान गोदाम में मार्बल अनलोडिंग का काम हो रहा था. गाड़ी से मार्बल उतार कर दीवार के किनारे ही रखे जा रहे थे. तभी कुछ मार्बल अचानक दीवार पर गिर गयी. दीवार तुरंत टूट कर बाहरी हिस्से की गली से गुजर रहे दोनों भाइयों पर गिर गई. तुरंत लोगों की भीड़ जुट गयी.
इधर, स्थानीय निवासी देबव्रत विश्वास का कहना है कि गोदाम में जगह नहीं होने के बावजूद क्षमता से अधिक मार्बल रखे जा रहे थे, दीवार भी काफी पुरानी थी. उसी के सहारे रखे जाने के कारण ही दीवार गिर गयी.
क्या कहती है पुलिस
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर इस मामले में थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने गोदाम के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
हंगामा, तोड़फोड़ व आगजनी
हादसे के क्षण भर में ही मृतक के परिजन समेत इलाके के काफी संख्या में लोगों ने गोदाम पर हमला बोला. वहा रखे कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए एक गाड़ी में आग लगा दी गयी. हंगामे के बीच गोदाम के कर्मचारी फरार हो गये. खबर पाकर तुरंत न्यूटाउन थाने की पुलिस वहां पहुंची. साथ ही दमकलकर्मी भी पहुंचे. दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement