21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रीट लाइट के साथ जिंदगी भी हुई ऑफ

कोलकाता: बिहार के छपरा जिले के रहने वाले एक दूध व्यापारी की महानगर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक का नाम सतेंद्र राय (25) है. वह फूल बागान इलाके के मोती लाल बसाक लेन का रहने वाला था. घटना फूल बागान इलाके के एपीसी पार्क के पास सोमवार रात 12.30 बजे […]

कोलकाता: बिहार के छपरा जिले के रहने वाले एक दूध व्यापारी की महानगर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक का नाम सतेंद्र राय (25) है. वह फूल बागान इलाके के मोती लाल बसाक लेन का रहने वाला था.

घटना फूल बागान इलाके के एपीसी पार्क के पास सोमवार रात 12.30 बजे के करीब घटी. घटना के पीछे के सटिक कारण का खुलासा नहीं हो सका है. इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि इलाके में जूनियर और सीनियर तृणमूल के दो गुट आपस में सोमवार शाम को उलझ पड़े थे. इसी विवाद को सुलझाने के दौरान बीच में आ जाने और इनके झमेले के बीच एक बयान देने के कारण बदमाशों ने अपना गुस्सा सतेंद्र पर उतार दिया.

कब घटी घटना

पुलिस को बताया कि सतेंद्र का भाई हितेंदर राय ने हाल ही में भाजपा पार्टी ज्वायन किया था. पिछले सप्ताह सत्येंद्र अपनी पत्नी को बिहार स्थित घर छोड़ कर महानगर लौटा था. रोजाना की तरह सोमवार रात 12 बजे घर में खाना रख कर घर के नजदीक एपीसी पार्क के पास स्थित एक होटल में दोस्तों से मिलने पहुंचा. इसी दौरान अचानक अज्ञात बदमाश वहां किसी अन्य युवक को ढूंढते हुए आये. उसे ना पाकर वे बदमाश सत्येंद्र के पास आये और उन लोगों के बारे में पूछा. पुलिस को जांच में पता चला कि इस दौरान आये दिन इलाके में हंगामा करने को लेकर बदमाशों को एक ऐसा बयान दिया, जिससे वे गुस्से में आकर सत्येंद्र को नजदीक से गोली मारकर भाग गये.

पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में लगे स्ट्रीट लाइट रात 12.15 के करीब ऑफ हो गयी. जब तक लोग कुछ समझ सकते, तब तक घटना घट चुकी थी. मृतक के भाई हितेंद्र राय ने बताया कि पास के एसटीडी बूथ में वह घटना के समय मौजूद थे. लेकिन इलाके में लोगों द्वारा पटाखा फोड़े जाने का अनुमान लगा कर उसने गोलियों की आवाज को नजरंदाज कर दिया. लेकिन इलाके के लोगों से भाई सत्येंद्र के सड़क पर बेहोश पड़ा होने की खबर पाकर हितेंद्र घटनास्थल पर पहुंचा. जिसके बाद शराब के नशे में जमीन पर गिरने का अनुमान लगाते हुए उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

गोली का छेद देख कर पुलिस को दी सूचना
हितेंद्र ने बताया कि बेहोश भाई को घर पहुंचाने के पहले उसने शरीर उसके पैंट से मोबाइल, पर्स और हाथ से घड़ी उतारना शुरू किया. इसी दौरान उसके हाथ में खून लग गया. तब जाकर उसे भाई के गोली लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद फूल बागान थाने को इसकी जानकारी दी गयी. तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनआरएस अस्पताल में भेज दिया.

दो युवक से पूछताछ
पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सोमवार शाम को एक राजनैतिक दल के दो गुटों के बीच झड़प में मध्यस्थता करने को लेकर ही उस पर गोली चलायी गयी, जिसमें उसकी जान चली गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने के अलावा लालबाजार के होमेसाइड विभाग की टीम ने भी इलाके का दौरा किया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने इलाके दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि अन्य दो की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें