Advertisement
भवानीपुर : इमारत से गिरकर वृद्धा की मौत
घटना के समय कमरे में पूजा कर रहा था बेटा प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने का पुलिस का अनुमान पति के गुजरने के बाद से बेटे के साथ अकेली रहती थी महिला कोलकाता : भवानीपुर इलाके में बहुमंजिली इमारत की छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम प्रेमगति ओबेरॉय […]
घटना के समय कमरे में पूजा कर रहा था बेटा
प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने का पुलिस का अनुमान
पति के गुजरने के बाद से बेटे के साथ अकेली रहती थी महिला
कोलकाता : भवानीपुर इलाके में बहुमंजिली इमारत की छत से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम प्रेमगति ओबेरॉय (87) है. वह भवानीपुर इलाके के चौरंगी रोड में स्थित एक चार मंजिली इमारत में रहती थी. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. खबर पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि प्रेमगति के पति की मौत के बाद वह काफी अकेली रहती थी. इस इमारत में वह अपने बेटे महेष ओबेरॉय (67) के साथ रहती थी.
महेष की पत्नी के साथ तलाक होने के बाद से वह भी अकेला था. बुधवार दोपहर को महेष पूजा कर रहा था. इसी समय अचानक जोरदार अावाज सुनकर वह कमरे से बाहर निकला तो अपनी मां को ग्राउंड फ्लोर में जमीन पर पड़ा हुआ देखा.
इसके बाद पुलिस को खबर देने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि प्रेमगति ने इमारत की छत की सीढ़ी से छलांग लगाकर जान दी है, हालांकि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट उन्हें नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement