बुधवार दोपहर को औचक पहुंचे थे कॉलेज के अंदर
छात्रों से उनकी समस्याएं जानकर दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
कॉलेज से निकलने के बाद मुख्यमंत्री को दी पूरे हालात की जानकारी
कोलकाता : इन दिनों महानगर के विभिन्न कॉलेजें में छात्रों के दाखिले के दौरान उनसे रुपये मांगे जाने के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार दोपहर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार अचानक सुरेंद्रनाथ कॉलेज पहुंचे. उनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद थी. सूत्रों के मुताबिक काॅलेज के अंदर पहुंचने के बाद सीपी ने दाखिले के सिलसिले में वहां आये छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की.
समस्याओं को सुनने के बाद पुलिस आयुक्त ने जल्द समाधान करने का आश्वासन छात्रों को दिया. तकरीबन 20 मिनट तक कॉलेज के अंदर रहने के बाद पुलिस आयुक्त वहां से निकलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थल में पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम से मिलकर पूरी स्थिति की जानकारी देकर अब तक की कार्रवाई के बारे में उन्हें अवगत कराया.
साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई काफी तेज चल रही है. जल्द इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारियां होगी. ज्ञात हो कि इस मामले में अबतक छह छात्र संगठन के पूर्व नेता व सीनियर छात्रों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.