Advertisement
ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार, सरकारी और निजी कंपनियों में नौकरी का देते थे झांसा
हावड़ा : स्थानीय लोगों की सूझबूझ आैर पुलिस की तत्परता से बी गार्डेन थाना की पुलिस ने रनमहल इलाके से दो ठगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों के नाम मोहम्मद अजरूद्दीन आैर सुनील दास हैं. ये दोनों बेरोजगार युवक-युवतियों से सरकारी आैर निजी कंपनियों […]
हावड़ा : स्थानीय लोगों की सूझबूझ आैर पुलिस की तत्परता से बी गार्डेन थाना की पुलिस ने रनमहल इलाके से दो ठगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों के नाम मोहम्मद अजरूद्दीन आैर सुनील दास हैं. ये दोनों बेरोजगार युवक-युवतियों से सरकारी आैर निजी कंपनियों में नौकरी देने का प्रलोभन देकर रुपये ठगते थे.
पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, छह महीने पहले बी गार्डेन के रनमहल के पास इनलोगों ने एक कार्यालय किराये पर लिया. कार्यालय के बाहर लगे बैनर में लिखा कि सरकारी आैर 7 निजी कंपनियों में नौकरी के लिए संपर्क करें. कई बेरोजगार वहां पहुंचे आैर नौकरी पाने के लिए लाखों रुपये दिये.
इसी बीच रियाजुल मल्लिक नामक एक युवक ने भी रेलवे में नौकरी के लिए 11 लाख रुपये दिये. रुपये मिलने के बाद रियाजुल को सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. सोमवार शाम स्थानीय लोगों ने देखा कि कार्यालय में रखे सारे सामानों को एक ट्रक में लादा जा रहा है. लोगों को शक हुआ. लोगों ने सामान लाद रहे कर्मचारियों को पकड़ कर कार्यालय में बंद कर दिया.
खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू की आैर दोनों को हिरासत में ले लिया. खबर मिलते ही रुपये देनेवाले युवक आैर युवती भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement