Advertisement
मोबाइल पर बहस के बाद छात्रा ने लगायी फांसी
मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने पॉलीटेक्निक की एक छात्रा का फांसी से लटका शव बरामद किया है. घटना का पता मंगलवार भोर में चला. घटना मालदा शहर से पांच किलोमीटर दूर लक्खीपुर गांव में घटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत छात्रा का नाम ज्योति पांडे (19) है. छात्रा की मौत के बारे […]
मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने पॉलीटेक्निक की एक छात्रा का फांसी से लटका शव बरामद किया है. घटना का पता मंगलवार भोर में चला. घटना मालदा शहर से पांच किलोमीटर दूर लक्खीपुर गांव में घटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत छात्रा का नाम ज्योति पांडे (19) है. छात्रा की मौत के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी परिजन नहीं दे पा रहे हैं.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात को ज्योति किसी के साथ मोबाइल पर बहस कर रही थी. इसके बाद वह खा-पीकर अपने कमरे में सोने चली गयी. मंगलवार की सुबह जब ज्योति ने कमरा नहीं खोला तो परिजनों को संदेह हुआ. उन्होंने खिड़की से देखा तो पाया कि ज्योति का शरीर सीलिंग से लटक रहा था. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा और उसका शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने जांच के लिए छात्रा का मोबाइल अपने कब्जे में कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement