Advertisement
खेत का घेरा तोड़ने पर गहराया विवाद, आपस में ही भिड़ें पडौसी
मालदा : फसल के खेत में लगे बांस का घेरा तोड़ने का विरोध करने पर सिविक वोलेंटियर पर लोहे के रड से हमलाक कर उसका सिर फोड़ दिया. घटना का आरोप उसके दो पड़ोसियों पर लगा है. घायल सिविक वोलेंटियर का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. सोमवार सुबह यह घटना […]
मालदा : फसल के खेत में लगे बांस का घेरा तोड़ने का विरोध करने पर सिविक वोलेंटियर पर लोहे के रड से हमलाक कर उसका सिर फोड़ दिया. घटना का आरोप उसके दो पड़ोसियों पर लगा है. घायल सिविक वोलेंटियर का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. सोमवार सुबह यह घटना गाजोल थाना के पांडुआ अंचल के आदिना गांव में घटी है.
पीड़ित सिविक वोलेंटियर का नाम उज्ज्वल मंडल (34) है. वह गाजोल थाना में कार्यरत है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सिविक वोलेंटियर अपने काम से फुरसत मिलने पर घर के पास अपनी जमीन पर खेती करते है. आरोप है कि उस खेत में लगे बांस के घेराव को आरोपियों ने तोड़ डाला. घटना का विरोध जताने पर उज्ज्वल मंडल पर आरोपियों ने लोहे के रह से वार किया व उसके सिर फोड़ दिये.
खून से लथपथ हालत में उसे परिवार वालों ने पहले गाजोल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से स्थिति नाजुक होते देख उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. आरोपी जीतु मंडल एवं फणिभूषण मंडल के खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. गाजोल थाना पुलिस ने बताया कि घटना के सभी आरोपी फरार है. मामले की छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement