Advertisement
उत्तर हावड़ा में भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस
हावड़ा : भारत केशरी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. उत्तर हावड़ा के वार्ड नंबर 12 में भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में मंडल भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राय ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, नागमणि सिंह, वीरू […]
हावड़ा : भारत केशरी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. उत्तर हावड़ा के वार्ड नंबर 12 में भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में मंडल भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राय ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, नागमणि सिंह, वीरू साहनी, मनोज सिंह ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. वार्ड नंबर 13 के किंग्स रोड मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा पार्षद गीता राय, भाजयुमो जिला महासचिव ओम प्रकाश सिंह, भाजयुमो मंडल महासचिव अविनाश प्रताप सिंह, आशीष शर्मा ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया.
वार्ड 14 के डबसन लेन में भाजपा मंडल- 3 के महासचिव सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला सचिव आनंद सोनकर ने अपने विचार रखे. टंडेल बगान रेलवे कॉलोनी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुजीत मल्लिक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राहुल महतो, अर्जुन सिंह, राकेश गुप्ता, मुकेश राय ने माल्यार्पण किया.
वहीं उत्तर हावड़ा मंडल-2 के अध्यक्ष अवधेश साव के नेतृत्व में ओड़ियापाड़ा स्थित कार्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजयुमो सचिव विशाल जयसवाल, बबिता जैन, बिमल प्रसाद, रोहित सिंह, विकाश मिश्रा ने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वार्ड नंबर एक में मना बलिदान दिवस
हावड़ा. बलिदान दिवस के अवसर पर उत्तर हावड़ा मंडल के वार्ड नंबर एक में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में हावड़ा जिला व्यापार प्रकोष्ट के संयोजक ध्रुव अग्रहरि, विवेक सिंह, आनंद दुबे, रमाशंकर यादव, राजेश साव, राजू बर्मन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement