19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जॉब ओरियेंटेड कोर्स, सेंट जेवियर्स के कम्यूनिटी कॉलेज में शुरू होगा डिप्लोमा कोर्स

कोलकाता : सेंट जेवियर्स संस्थान गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. न्यू टाउन स्थित सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के कैंपस के विस्तार के साथ कुछ नयी योजनाएं भी बनायी जायेंगी. इसमें संस्थान के आसपास के गरीब युवाओं के लिए कम्यूनिटी कॉलेज शुरू करने की योजना है. इसमें लघुकालीन जॉब ओरियेंटेड डिप्लोमा कोर्स […]

कोलकाता : सेंट जेवियर्स संस्थान गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. न्यू टाउन स्थित सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के कैंपस के विस्तार के साथ कुछ नयी योजनाएं भी बनायी जायेंगी. इसमें संस्थान के आसपास के गरीब युवाओं के लिए कम्यूनिटी कॉलेज शुरू करने की योजना है. इसमें लघुकालीन जॉब ओरियेंटेड डिप्लोमा कोर्स शुरू किये जायेंगे, ताकि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसके लिए संस्थान की ओर से एल्युमनाई सदस्यों से भी फंड संग्रह किया जायेगा.
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले 5 सालों में यहां स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के साथ रिसर्च कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की गयी है. कम्यूनिटी कॉलेज शुरू करने के साथ नये कॉलेज को भी एफिलिएशन दिया जायेगा. अभी यूनिवर्सिटी के 7 कॉलेज चल रहे हैं. यहां के मैनेजमेंट स्कूल में एमबीए कोर्स शुरू किया गया है. इसी सत्र 2018-19 से दाखिला शुरू किया गया है. इसमें 120 सीटें हैं.
मार्केटिंग, एचआर सहित प्रबंधन के चार विषयों में विशेष अध्ययन की सुविधा रहेगी. इस कोर्स के लिए दाखिला एक्सएटी, सीएटी, जीएमएटी के अंकों के आधार पर लिया गया है. यह 2 साल का फुल-टाइम आवासीय कोर्स होगा. यहां प्रत्येक छात्र को लाइब्रेरी की सुविधा दी जायेगी. एमबीए के साथ प्रबंधन विकास कार्यक्रम की भी सुविधा रहेगी. अभी संस्थान के यूजी पीजी सात कॉलेज चल रहे हैं, जो राघवपुर, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, आसनसोल, बर्दवान, कोलकाता व रायगंज में हैं. विभिन्न विभागों में रिसर्च प्रोग्राम शुरू करने की योजना है. विश्व-स्तरीय सुविधाओं के साथ छात्रों को बेहतरीन प्रबंधक बनने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें