कोलकाता : नरेंद्र मोदी के सोमवार को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में दुल्हन-सा सजधज कर तैयार है. 6, मुरलीधर सेन लेन स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में रंग-रोगन तो पहले ही करा लिया गया था, अब शपथ ग्रहण समारोह के पहले शेष तैयारियों को भी अंजाम दिया जा रहा है.
रविवार को प्रदेश मुख्यालय के चारों ओर नरेंद्र मोदी के कटआउट लगा दिये गये. रंगीन झालरों में न केवल मुख्यालय, बल्कि इलाके को भी ढंक दिया गया है. पार्टी दफ्तर के पास ही स्टेज तैयार किया जा रहा है, जहां मंच के अलावा जायंट स्क्रीन की व्यवस्था होगी. उस पर श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा. सोमवार को प्रदेश भाजपा की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा.
साथ ही कई अस्पतालों में भाजपा की ओर से रोगियों में फल वितरण किया जायेगा.
इधर भाजपा की विभिन्न कमेटियों व जिला कार्यालयों की ओर से भी शपथ ग्रहण समारोह को केंद्र कर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके तहत कहीं विजय जुलूस तो कहीं सभाओं का आयोजन होगा. कुछ स्थानों पर जायंट स्क्रीन के जरिये शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाने की व्यवस्था की गयी है. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से 15 लोगों की टीम गयी है. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा, सचिव अमल चटर्जी, सचिव रितेश तिवारी, आदित्य टंडन व अन्य शामिल हैं.