Advertisement
कोलकाता से जुड़ी झारखंड की दो कंपनियों पर छापे
धनबाद झारखंड राज्यकर अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को इनपुट टैक्स क्रेडिट(आइटीसी) में घोटाला का बड़ा खुलासा किया है. गलत क्लेम कर 2.79 लाख का आइटीसी का लाभ ले लिया गया. मामला चिरकुंडा के जुड़े दो ट्रेडर्स का है. राज्यकर संयुक्त आयुक्त वीके दुबे के निर्देश पर गुरुवार को अन्वेषण ब्यूरो व चिरकुंडा अंचल की संयुक्त […]
धनबाद झारखंड राज्यकर अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को इनपुट टैक्स क्रेडिट(आइटीसी) में घोटाला का बड़ा खुलासा किया है. गलत क्लेम कर 2.79 लाख का आइटीसी का लाभ ले लिया गया. मामला चिरकुंडा के जुड़े दो ट्रेडर्स का है. राज्यकर संयुक्त आयुक्त वीके दुबे के निर्देश पर गुरुवार को अन्वेषण ब्यूरो व चिरकुंडा अंचल की संयुक्त टीम ने कल्याणी ट्रेडर्स व केएनपी ट्रेडर्स में छापामारी कर 731 टन फायर ब्रिक्स जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई चल रही है. बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला सामने आने की संभावना है. छापामारी टीम में अन्वेषण ब्यूरो के पदाधिकारी कुमार राजीव व चिरकुंडा अंचल के उपायुक्त भीम प्रसाद आदि पदाधिकारी थे.
क्या है मामला: राज्यकर अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक सितंबर 2017 में चिरकुंडा के कल्याणी ट्रेडर्स व केएनपी ट्रेडर्स ने कोलकाता की कंपनी बैजरिंन मार्केटिंग प्रा लि से 25 लाख का फायर ब्रिक्स खरीदा. कल्याणी ट्रेडर्स ने 731 टन व केएनपी ट्रेडर्स ने 40 टन माल लिया. कल्याणी ट्रेडर्स ने एक लाख 96 हजार व केएनपी ट्रेडर्स ने 83 हजार का आइटीसी क्लेम किया.
इंपुट टैक्स क्रेडिट की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि कोलकाता की कंपनी बैजरिंग मार्केटिंग प्रा लि ने जो माल दोनों ट्रेडर्स को बेचा है, उसका टैक्स जमा नहीं किया गया है. जबकि दोनों ट्रेडर्स ने क्लेम में दावा किया है कि कोलकाता की कंपनी बैजरिंग मार्केटिंग प्रा लि को माल का टैक्स दिये हैं.
कागज पर हुआ खेल: अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक टैक्स की चोरी की गयी है. कागज पर लेन देन हुआ है. सितंबर 2017 में माल की खरीद-बिक्री हुई. लगभग एक साल हो गये. लेकिन आज तक कोलकाता की कंपनी ने जो माल बेचा है उसका टैक्स जमा नहीं किया. जब कोलकाता की कंपनी ने टैक्स दिया ही नहीं तो कैसे ट्रेडर्स ने माल का आइटीसी क्लेम कर दिया. प्रथम दृष्टया आइटीसी घोटाला का मामला सामने आ रहा है. ट्रेडर्स के क्लेम की जांच चल रही है. कई और बड़े मामले सामने आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement