Advertisement
सड़क दुर्घटना के बाद रणक्षेत्र बना कद्दूबाड़ी इलाका
मालदा : ट्रक के धक्के से एक भुटभुटी वैन चालक की मौत के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस भयावह सड़क हादसे में भुटभुटी में सवार 3 यात्री भी घायल हो गए हैं. बृहस्पतिवार सुबह यह घटना गाजल थाना के कद्दूबाड़ी इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. आरोप है […]
मालदा : ट्रक के धक्के से एक भुटभुटी वैन चालक की मौत के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस भयावह सड़क हादसे में भुटभुटी में सवार 3 यात्री भी घायल हो गए हैं. बृहस्पतिवार सुबह यह घटना गाजल थाना के कद्दूबाड़ी इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है. आरोप है कि इस इलाके में ट्रैफिक का नियंत्रण कर रहे हैं कुछ सिविक वोलेंटियर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे.
यह लोग जब एक भुटभुटी रोककर उसके चालक से पैसे ले रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने भुटभुटी को धक्का मार दिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की .पूरे इलाके में गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा भी मचाया. बीच सड़क पर मृतक के शव को रखकर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन करते रहे. प्रदर्शनकारियों ने दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद करा दी. गुस्साए लोगों का आरोप है कि सिविक वोलेंटियर यहां भुटभुटी को रोककर अवैध वसूली करते हैं. आज भी अवैध वसूली के कारण ही यह दुर्घटना घटी है.
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में काजोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस गुस्साए लोगों को नियंत्रित नहीं कर पाई. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. स्थिति को बेकाबू होते देख दूसरे थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर लाया गया. तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रित हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भुटभुटी चालक का नाम मनीरूल इस्लाम (35) है.
जबकि घायलों के नाम मंजूर रहमान (40) अबू बकर (48) तथा नेफार अली (55) है. इन सभी की चिकित्सा गाजोल ग्रामीण अस्पताल में चल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भुटभुटी में 3 यात्री सवार थे. वैन चालक को सिविक वोलेंटियर रोक नरोक रखा था. यह लोग लेनदेन कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को पीछे से टक्कर मार दिया .मौके पर ही वन चालक की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने सिविक वोलेंटियरों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन तब तक सभी सिविक वोलेंटियर भाग गए थे. ट्रक का चालक भी मौका देख कर भाग गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement