28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की छुट्टी की फर्जी अधिसूचना का मामला, कोलकाता पुलिस भेज रही नोटिस

कोलकाता : सोशल मीडिया में ईद की छुट्टी को लेकर फर्जी सरकारी अधिसूचना वायरल होने के मामले में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के साइबर थाने की तरफ से कुछ लोगों को नोटिस भेजा गया है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मामले में चिन्हित होने पर और लोगों को नोटिस भेजा जा सकता है. […]

कोलकाता : सोशल मीडिया में ईद की छुट्टी को लेकर फर्जी सरकारी अधिसूचना वायरल होने के मामले में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के साइबर थाने की तरफ से कुछ लोगों को नोटिस भेजा गया है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मामले में चिन्हित होने पर और लोगों को नोटिस भेजा जा सकता है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया: इस नोटिस में संबंधित लोगों को लालबाजार पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, फर्जी अधिसूचना को जिन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया और जिन्होंने दूसरे को वाट्सऐप पर भेजा, उन्हें चिन्हित कर नोटिस भेजा जा रहा है. उनसे लालबाजार के साइबर थाने में पूछताछ की जायेगी. सूत्र बताते हैं कि ईद की छुट्टी को लेकर अपने ट्वीटर अकाउंट पर राजस्थान सरकार के एक आइएएस अफसर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
जरूरत पड़ने पर उनसे भी पूछताछ हो सकती है. गौरतलब है कि राज्य सरकार के नाम पर ईद को लेकर पांच दिनों की छुट्टी के बारे में सोशल मीडिया में एक नकली अधिसूचना चलायी गयी. 16 जून को सरकारी छुट्टी है. लेकिन फर्जी अधिसूचना में बताया गया कि राज्य सरकार ने 12 से 16 जून तक (पांच दिन) छुट्टी की घोषणा की है. राज्य सरकार ने मामले में जांच का निर्देश दिया है. इसी सिलसिले में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें