Advertisement
कोलकाता : पर्यावरण को ध्यान में रख कर परिवहन सेवाओं का विकास : मंत्री
अगस्त तक महानगर में उतारी जायेंगी 80 इ-बसें कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां परिवहन सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनायी है, जिससे लोगों को बेहतर परिसेवा प्रदान की जाये और महानगर को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सके. इसके लिए राज्य के परिवहन विभाग के […]
अगस्त तक महानगर में उतारी जायेंगी 80 इ-बसें
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां परिवहन सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनायी है, जिससे लोगों को बेहतर परिसेवा प्रदान की जाये और महानगर को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सके.
इसके लिए राज्य के परिवहन विभाग के अधीनस्थ पश्चिम बंगाल परिवहन निगम की ओर से महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में 80 इ-बस उतारे जायेंगे. यह जानकारी बुधवार को राज्य के परिवहन व पर्यावरण मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने कसबा स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय भारी उद्याेग विभाग के साथ मिल कर राज्य परिवहन विभाग इस योजना को पूरा करेगी.
गौरतलब है कि बुधवार को परिवहन मंत्री ने गतिधारा योजना के तहत और 700 युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली अनुदान राशि प्रदान की. साथ ही उन्होंने महिंद्रा इलेक्ट्रिक व जूमकार द्वारा शुरू किये गये सेल्फ-ड्राइव व सब्सक्रिप्शन ऑफर ऑन इ2ओ प्लस को हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार यहां इ-वाहन परिसेवाओं का विस्तार करना चाहती है.
महानगर के विभिन्न बस डिपो में चार्जिंग प्वायंट लगाये जायेंगे, जहां किसी भी इ-वाहन को चार्ज किया जा सकेगा. इ-वाहन चार्जिंग के लिए सिर्फ बिजली खर्च की राशि ली जायेगी. राज्य सरकार ने ‘नो लॉस, नो गेन ‘ योजना के तहत इसे शुरू करना चाहती है. साथ ही इ-वाहन को परमिट व पंजीकरण की प्रक्रिया मात्र पांच दिनों में पूरी कर दी जायेगी.
वहीं, इस मौके पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीइओ महेश बाबू व जूमकार के सह-संस्थापक व सीइओ ग्रेग मोरन ने कहा कि जूमकार यहां सेल्फ-ड्राइव व सब्सक्रिप्शन परिसेवा शुरू कर रही है और इसके लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक द्वारा इसे सभी इलेक्ट्रिक कार इ2ओ प्लस मुहैया कराये जायेंगे.
इस मौके पर पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के चेयरमैन दिनेश बजाज, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, सचिव नारायण स्वरूप निगम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement