Advertisement
कोलकाता : प्रेमिका को जरिया बना कर जेल में खोला था ड्रग्स का धंधा
पाउडर बॉक्स में हेरोइन भरकर ले गयी थी प्रेमिका प्रेमिका से मंगवाता था ड्रग्स, जेल में करता था सप्लाई दमदम सेंट्रल जेल के बाहर गिरफ्तार हुई कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए कैदी ने अपनी प्रेमिका को जरिया बनाया था. वह प्रेमिका से ड्रग्स मंगवाता और उसे जेल में […]
पाउडर बॉक्स में हेरोइन भरकर ले गयी थी प्रेमिका
प्रेमिका से मंगवाता था ड्रग्स, जेल में करता था सप्लाई
दमदम सेंट्रल जेल के बाहर गिरफ्तार हुई
कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए कैदी ने अपनी प्रेमिका को जरिया बनाया था. वह प्रेमिका से ड्रग्स मंगवाता और उसे जेल में बेचा करता था. मंगलवार को पाउडर बॉक्स में ड्रग्स लेकर गयी प्रेमिका की जांच के दौरान सारे रहस्य का खुलासा हुआ. उसको गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त युवती का नाम सुष्मिता मालाकार है. सुष्मिता कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली
सुष्मिता उच्च माध्यमिक में 350 अंक लाकर पास होने के बाद कॉलेज में संस्कृत से ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की. सुष्मिता का परिचय भागीरथ से फेसबुक के जरिये हुआ. फेसबुक पर ही दोनों की गहरी दोस्ती हुई और फिर फेसबुक पर लगातार चैटिंग शुरू हो गयी थी. दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी ले लिया था. फिर इसके बाद कई बार दोनों आपस में मिले. इस तरह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. हाल ही में एक हत्या के मामले मेें भागीरथ को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तब से वह जेल में है.
छात्रा के खिलाफ भी आरोप : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भागीरथ के साथ रहने और कई वारदातों में साथ देने में सुष्मिता के खिलाफ भी आरोप है. बताया जा रहा है कि बीजपुर थाने में भी उसके खिलाफ एक मामला है. सुष्मिता कभी मुस्लिम ड्रेस कोड में तो कभी नये स्टाइल ड्रेस कोड में रहती थी.
प्रेम में फंसा कर किया गलत इस्तेमाल : छात्रा के पिता संजय मालाकर का आरोप है कि उसे प्रेम जाल में फंसाकर भागीरथ सरदार ने उसकी बेटी का गलत इस्तेमाल किया है. वह पढ़ने में होनहार है. बेटी मंगलवार को कॉलेज के नाम से निकली थी. बोली थी कि वह ट्यूशन पढ़कर लौटेगी, लेकिन देर शाम तक कोई अता-पता नहीं था.
रात 11 बजे दत्तपुकुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. रात बारह बजे दमदम थाने से उसकी गिरफ्तारी का फोन आया.
क्या है मामला : मंगलवार की शाम उत्तर 24 परगना के बारासात के नेताजीपल्ली की सुष्मिता मालाकार दमदम सेंट्रल जेल में कैदी अपने प्रेमी भागीरथ सरदार से मिलने गयी थी. वह कुछ सामानों के साथ ही एक पाउडर बॉक्स लेकर गयी थी.
पाउडर बाक्स जांच में पता चला कि उसमें हेरोइन (ब्राउन सूगर) है. इसके बाद ही तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बॉक्स से करीब 280 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला है कि वह अक्सर आकर सामान देने के नाम पर अपने प्रेमी को मादक पदार्थ सप्लाई किया करती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement