हुगली : मोगरा और तालांडु रेलवे स्टेशन के बीच 130 नंबर रेल गेट के पास रेल लाइन पर बुधवार की सुबह एक युवक-युवती का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक का नाम युगल दास (22), युवती का नाम ऋत्विका राय (25) बताया जा रहा है.
दोनों ही मोगरा थानातंर्गत सुकांतनगर इलाके के निवासी थे. युगल सिंगुर आईटीआई काॅलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था, जबकि ऋत्विका का विवाह सात वर्ष पहले प्राइमरी स्कूल के शिक्षक निखिल राय के साथ हुआ था. ऋत्विका एवं निखिल का एक पांच वर्षीय पुत्र भी है.
निखिल के परिवार की ओर से बताया गया कि ऋत्विका की मुलाकात युगल से तीन वर्ष पहले हुई थी. ऋत्विका के ससुराल वालों को जब ऋत्विका एवं युगल के प्रेम संबंधों की जानकारी हुई, तब से उनके परिवार में इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था.
ऋत्विका के पति ने बताया कि उसने ऋत्विका से युगल के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ करने पर उसने आगे से ऐसा नहीं करने का वादा भी किया था. मंगलवार की शाम ऋत्विका बाजार जाने की बात कहकर अपने स्कूटर से घर से निकली और लौट कर वापस नहीं आयी.
अगले सुबह रेल पटरी पर उसका शव मिलने की खबर मिली. ऋत्विका का स्कूटर रेल गेट के पास मिला. रेल पुलिस के अनुसार प्रथमिक तौर पर ये मामला आत्महत्या का है. लेकिन जांच के बाद ही किसी सटीक निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.