कोलकाता : रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टॉफ डीके गायन ने गार्डेनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल का जायजा लिया और दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्मिक विभाग एवं चिकित्सा विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक अनीर्वाण दत्ता, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पुरनमल, प्रधान मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर जेके साहा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व डॉक्टर उपस्थित थे. इस अवसर पर कार्मिक शाखा के प्रदर्शन पर दो प्वाइंट पावर प्रेजेंटेशन पेश किये गये.
सेंट्रल हॉस्पिटल के मूलभूत विकास की प्रगति की जानकारी कार्मिक विभाग द्वारा मेंबर स्टॉफ को दी गयी. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे रेफेरल हॉस्पिटल, गार्डेनरीच के बेहतर क्लीनिकल सेटअप के साथ-साथ डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्रदान की जा ही हेल्थ केयर सर्विस को मेंम्बर स्टॉफ डीके गायन ने सराहा.