Advertisement
तृणमूल नेता की हत्या के मामले में छह गिरफ्तार
हावड़ा : बागनान में तृणमूल कांग्रेस के नेता मोहसिन खान की हत्या की मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को बागनान आमता जयपुर सहित विभिन्न इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिराजुल मिद्दे, सईफुल मिद्दे, सुरेश प्रसाद, शिवशंकर घड़ूई, शांति पात्र […]
हावड़ा : बागनान में तृणमूल कांग्रेस के नेता मोहसिन खान की हत्या की मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को बागनान आमता जयपुर सहित विभिन्न इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिराजुल मिद्दे, सईफुल मिद्दे, सुरेश प्रसाद, शिवशंकर घड़ूई, शांति पात्र व नारायण कुंडू के रूप में की गई है.
गिरफ्तार आरोपियों को उलबेड़िया महकुमा अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, बाकी दो लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत का निर्देश दिया है़ आरोपियों में सिराजुल मिद्दे व सईफुल मिद्दे दोनों अशरफ मिद्दे के भाई है और अन्य चार आरोपी इलाके के निजी कंपनियों में गार्ड का काम थे. इस वारदात का मुख्य आरोपी अशरफ मिद्दे व उसका भाई सुबेदार मिद्दे अब भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हैं़ इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ व आगजनी कर हंगामा किया. प्रशासन से शांति बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी है़
दरअसल, चुनाव के दिन इलाके में हिंसा की घटनायें हुईं थी. जिसमें पुलिस के साथ मारपीट करने के अलावा पुलिस के गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी . इस दौरान कई घरों काे आग के हवाले कर दिया गया था़ इसके बाद से पुलिस की भूमिका को लेकर लोगों में रोष था. गुुरुवार को मुख्यमंत्री हावड़ा के सरत सदन में प्रशासनिक बैठक करने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement