Advertisement
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरीं यूनियनें
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ महानगर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सीटू, एटक, इंटक, टीयूसीसी समेत अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन समूह की ओर से गुरुवार को अपराह्न एक बजे से 1.30 बजे प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वाममोर्चा समेत 17 वामपंथी दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे़ […]
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ महानगर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सीटू, एटक, इंटक, टीयूसीसी समेत अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन समूह की ओर से गुरुवार को अपराह्न एक बजे से 1.30 बजे प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वाममोर्चा समेत 17 वामपंथी दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे़
जानकारी के अनुसार राज्य के करीब 273 जगहों पर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई़, जिसमें लगभग 30 हजार से भी ज्यादा श्रमिकों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. महानगर में मौलाली मोड़, कांकुड़गाछी मोड़, खिदिरपुर मोड़, 8बी बस स्टैंड, बेहला चौरास्ता, गरियाहाट मोड़, एमजी रोड व सीआर एवेन्यू क्रासिंग, हाजरा मोड़, टीपू सुल्तान मस्जिद के निकट, तारातला ट्राम डिपो के पास व श्यामबाजार मोड़ के निकट यूनियन के झंडे तले मजूदरों ने प्रदर्शन कर सड़कों को अवरोध करने की कोशिश की़
8बी बस स्टैंड के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि हाजरा मोड़ के पास एक महिला समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई. मौलाली मोड़ पर मानव-बंधन बनाया गया, जिसमें राज्य में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्रा, आरएसपी के क्षिति गोस्वामी समेत अन्य वामपंथी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. मानव बंधन की वजह से मौलाली मोड़ पर थोड़ी देर के लिये यातायात व्यवस्था प्रभावित रही.
वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने केंद्रीय सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. आरोप के अनुसार सटीक नीतियों के अभाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होने के बावजूद देश में कीमत में कमी नहीं आ रही है. अन्य वामपंथी नेताओं ने केंद्रीय और राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर लगाये जाने वाले कर में कटौती करने के साथ पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement