Advertisement
जूट मिल में तालाबंदी, 9,000 मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या
हुगली : श्रीरामपुर की इंडिया जूट मिल में मंगलवार को तालाबंदी कर दी गयी. इस वजह से लगभग 4000 मजदूर सड़क पर आ गये. गौरतलब है कि यह मिल उद्यमी संजय कजरिया की है. अभी दो दिन पहले चंदननगर स्थित उनकी गोंदलपाड़ा जूट मिल में तालाबंदी हुई थी. इन दो जूट मिलों की तालाबंदी से […]
हुगली : श्रीरामपुर की इंडिया जूट मिल में मंगलवार को तालाबंदी कर दी गयी. इस वजह से लगभग 4000 मजदूर सड़क पर आ गये. गौरतलब है कि यह मिल उद्यमी संजय कजरिया की है. अभी दो दिन पहले चंदननगर स्थित उनकी गोंदलपाड़ा जूट मिल में तालाबंदी हुई थी. इन दो जूट मिलों की तालाबंदी से जिले में 9,000 मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है.
मिल के सीनियर पर्सनल मैनेजर सजल दत्ता ने बताया कि मार्च महीने की शुरुआत से मजदूर लो प्रोडक्शन दे रहे थे. बार-बार उत्पादन बढ़ाने के लिए कहने पर भी कोई सुनने को तैयार नहीं था़ जिसके बाद उन पर कार्रवाई करने पर सभी मजदूर आंदोलन पर उतर गये और सात मार्च से 27 तारीख तक मजदूर हड़ताल पर चले गये.
इस वजह से पंजाब और मध्य प्रदेश के माल का ऑर्डर पूरा नहीं हो पाया, जिससे मिल प्रबंधन को दो करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा़ दूसरी तरफ इंडिया जूट मिल के बंगाल चटकल मजदूर यूनियन के नेता और श्रीरामपुर नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के पार्षद सुमंगल सिंह का कहना है कि गोंदलपाड़ा जूट मिल की तरह इस मिल में भी मंगलवार तड़के कच्चा जूट का अभाव दिखाकर तालाबंदी की गयी है.
इस गैरकानूनी तालाबंदी के खिलाफ मजदूरों ने प्रदर्शन किया लेकिन बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से प्रदर्शन को खत्म करवाया. यूनियन की तरफ से डीएलसी के पास शिकायत दर्ज करा दी गयी है. बुधवार को मिल की नौ यूनियन की ओर से श्रमायुक्त के पास मिल खुलवाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement