Advertisement
मुकुल को मिलेगा पंचायत चुनाव का पुरस्कार!
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा को मिली सफलता से उत्साहित है भाजपा के केंद्रीय नेता. कयास यह लगाया जा रहा है कि मुकुल राय को इसका इनाम जल्द मिलनेवाला है. भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल राय जैसे दिग्गज नेता को कोई पद अभी तक नहीं मिला है. मुकुल का आंकलन करने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा को मिली सफलता से उत्साहित है भाजपा के केंद्रीय नेता. कयास यह लगाया जा रहा है कि मुकुल राय को इसका इनाम जल्द मिलनेवाला है. भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल राय जैसे दिग्गज नेता को कोई पद अभी तक नहीं मिला है. मुकुल का आंकलन करने के लिए भाजपा ने पंचायत चुनाव में चेयरमैन का पद देकर उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा.
भारी हिंसा और दबाव के बीच भाजपा जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस और वामपंथियों को दरकिनार करते हुए मुख्य विपक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और अब तक के इतिहास में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के सीटों पर बंपर जीत हासिल की है. उससे प्रदेश भाजपा की पूरी टीम के साथ मुकुल राय पर भाजपा का भरोसा बढ़ा है. लिहाजा जल्द ही उन्हें भाजपा में किसी बड़े पद मिलने उम्मीद जतायी जा रही है.
इस संभावना को उस वक्त बल मिला, जब शांतिनिकेतन में प्रधानमंत्री के स्वागत में प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ मुकुल भी पहुंचे थे. उस वक्त प्रधानमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का हालचाल पूछने के बाद मुकुल राय के कंधों पर हाथ रखते हुए उनसे मुस्कुराते हुए कुछ कहा. इसका जवाब मुकुल ने हंसते हुए दिया. वकौल कैलाश विजयवर्गीय मुकुल राय पार्टी के कद्दावार नेता हैं और उनकी पार्टी में अहमियत है. वह अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे हैं.
उनकी क्षमता को देखते हुए पार्टी उनकी सेवा ले रही है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा कि मुकुल राय को क्या पद दिया जायेगा. लेकिन इतना संकेत जरूर दिया कि जून में पार्टी अध्यक्ष के बंगाल दौरे के बाद पार्टी की रणनीति पर विचार करते हुए किसे क्या पद दिया जायेगा, यह तय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement