Advertisement
स्टेशनों की स्वच्छता का होगा वैज्ञानिक विश्लेषण
कोलकाता : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस पर 2 अक्तूबर 2019 तक स्वच्छ भारत लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे ने स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. फरवरी 2015, 2016 और 2017 को जारी रेल बजट में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत की गति को तेज करने के […]
कोलकाता : राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस पर 2 अक्तूबर 2019 तक स्वच्छ भारत लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे ने स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. फरवरी 2015, 2016 और 2017 को जारी रेल बजट में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत की गति को तेज करने के लिए स्टेशनों की स्वच्छता में सुधार के लिए कई मापदंडों की घोषणा की गई है.
उसे ट्रेनों में भी शामिल किया गया है. रेलवे बोर्ड के पर्यावरण तथा हाउस कीपिंग प्रबंधन निदेशालय ने प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता के संबंध में यात्री प्रतिक्रिया सर्वेक्षण की शुरुआत की है. यह कार्य इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को सौंपा गया है.
अध्ययन के प्रथम भाग में अधिकारी स्टेशनों की स्वच्छता से संबंधित पद्धति का आंकलन करेंगे.
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा स्टेशनों की पॉर्किंग एरिया, मुख्य प्रवेश द्वार, मुख्य प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय का दौराकर वहीं की स्वच्छता का आवलोकन करेंगे इसके साथ ही स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पोशाक व स्वच्छता के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तकनीक का भी जानकारी लेंगे.
इसके बाद प्रत्यक्ष अवलोकन के तहत पूरे स्टेशन एरिया के खुले क्षेत्र, शौचालय, खेल बैठने के क्षेत्र, वेंडर एरिया, पेयजल बुथ, प्रतीक्षालय और रेलवे ट्रैक की सफाई के साथ पैदल उपरी पुल की साफ-सफाई का मूल्यांकन किया जाएगा. इस मूल्यांकन में यात्रियों की प्रतिक्रिया भी अहम रोल अदा करेगी. रैकिंग से पहले स्टेशनों के यात्रियों की प्रतिक्रिया अधिकारी लेंगे. इसके साथ ही अधिकारी स्टेशनों से रवाना होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की साफ-सफाई के साथ ट्रेनों के कारशेड एरिया और साफ-सफाई का भी सर्वेक्षण किया जायेगा.
आइआरसीटीसी पहले भी कर चुका है प्रमुख स्टेशनों का सर्वेक्षण
आईआरसीटीसी द्वारा वर्ष 2016 में पहला सर्वेक्षण किया गया था. इसके तहत स्टेशनों पर विभिन्न मानदंडों पर यात्रियों से बातचीत की गई तथा इस आधार पर रेटिंग प्रदान की गई. द्वितीय सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) द्वारा संचालित की गई. जो अपने साझेदार की सहायता से भारतीय रेल के 407 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का सर्वेक्षण किया गया जिसके बाद 75 स्टेशनों को ए 1 श्रेणी जबकि 332 स्टेशनों को ए श्रेणी प्रदानी किया गया.
उस सर्वेक्षण के लिए निम्नलिखित मानदंड अपनाया गया था. पार्किंग, मुख्य प्रवेश द्वार, मुख्य प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय में स्वच्छता की पद्धति का मूल्यांकन, सम्पूर्ण रूप से स्टेशनों की स्वच्छता पर क्यूसीआई के मूल्यांकनर्त्ताओं द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सर्वेक्षण किया गया साथ ही यात्रियों की प्रतिक्रिया भी ली गई. उसके बाद भारतीय रेलवे के 407 प्रमुख स्टेशनों रैंकिग प्रदान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement