Advertisement
कोलकाता : प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे प्रदेश भाजपा के दिग्गज, मोदी-मोदी के लगे नारे
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओंं की टीम प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए वीरभूम और पानागढ़ एयरबेस पर पहुंची. प्रधानमंत्री ने दोनों जगहों पर भाजपा नेताओं से गर्मजोशी से मुलाकात की. सुबह जब प्रधानमंत्री का विशेष विमान पानागढ़ एयरबेस पर उतरा तो वहां प्रदेश भाजपा के महासचिव राजू बनर्जी के नेतृत्व में स्थानीय […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओंं की टीम प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए वीरभूम और पानागढ़ एयरबेस पर पहुंची. प्रधानमंत्री ने दोनों जगहों पर भाजपा नेताओं से गर्मजोशी से मुलाकात की. सुबह जब प्रधानमंत्री का विशेष विमान पानागढ़ एयरबेस पर उतरा तो वहां प्रदेश भाजपा के महासचिव राजू बनर्जी के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे. नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से शांतिनिकेतन के लिए रवाना हो गये. जब उनका हेलीकॉप्टर शांतिनिकेतन पहुंचा तो स्वागत के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश महासचिव संजय सिंह के अलावा वीरभूम जिला भाजपा के अध्यक्ष ने आगवानी की. इसी बीच प्रधानमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत का हाल जाना.ज्ञात हो कि बीते दिनों घोष का ऑपरेशन हुआ था. प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद बाकी भाजपा नेताओं का भी हालचाल जाना.
छात्र मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे : दिलीप
इस मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने पत्रकारों से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आचार्य के रूप में अपने बीच देखकर छात्रों में बेहद उत्साह का माहौल था.
छात्र मोदी-मोदी का नारा रहे थे. जब दिलीप से पूछा गया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुव्रत के प्रभाव वाले वीरभूम में प्रधानमंत्री के आगमन को वह किस नजरिये से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि इलाका किसी अकेले का नहीं होता है. इलाका आम लोगों का होता है. अब अगर कोई दो चार झंडा लगाकर इलाका पर अपना दबदबा साबित करना चाहे तो वह ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. विश्वभारती में मोदी-मोदी के नारों से यह जाहिर हो गया कि जनता किसको चाहती है.और इलाका किसका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement