Advertisement
मांस खाने पर निगम ने नहीं लगायी पाबंदी
कोलकाता : भगाड़ मीट कांड के बाद चिकन मटन प्रेमी अब वेजिटेरियन हो गये हैं. लोग घर के बाहर बड़े होटल व रेस्तरां में भी मांस खाने से परहेज कर रहे हैं. आम लोग की बात तो दूर, कोलकाता नगर निगम में भी मटन-चिकन के सेवन से परहेज किया जा रहा है. सोमवार निगम की […]
कोलकाता : भगाड़ मीट कांड के बाद चिकन मटन प्रेमी अब वेजिटेरियन हो गये हैं. लोग घर के बाहर बड़े होटल व रेस्तरां में भी मांस खाने से परहेज कर रहे हैं. आम लोग की बात तो दूर, कोलकाता नगर निगम में भी मटन-चिकन के सेवन से परहेज किया जा रहा है. सोमवार निगम की बैठक के बाद पार्षद, निगम के अाला अधिकारी तथा मीडियाकर्मियों के लिए विशेष की व्यवस्था रखी गयी थी.
जिसमें चिकन व मटन के किसी भी रेसिपी को शामिल नहीं किया गया था. दूसरी ओर, मेयर का कहना है कि मांस खाने को लेकर कोलकाता नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगायी गयी है. इसे लेकर लोगों को भ्रमित नहीं किया जाये. भगाड़ मीट कांड की जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मलय दे के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि मीट कांड को लेकर लोगों को भ्रमित करने की कोेशिश की जा रही है, इसलिए वे मीडिया में किसी भी तरह के बयान से बच रहे हैं ताकि लोग भ्रमित नहीं हो.
सूत्रों के अनुुसार मीट खाने को लेकर निगम की ओर से किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगायी गयी है लेकिन निगम के सदन की बैठक में मध्याह्न भोज में चिकन और मटन की रेसिपी को शामिल नहीं किया गया. इस मसले को लेकर कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement