कोलकाता: आनंदलोक की ओर से एक बार फिर गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया गया. रविवार को रानीगंज के काशीपुर डांगा स्थित काशीपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में 70 जरूरतमंदों के बीच खाने का सामान व जरूरत के अन्य कई सामान का वितरण किया गया. बड़ी तादाद में पुरुषों व महिलाओं के बीच में 25 पंखे, स्टोव, बर्तन, बेडशीट, कपड़े, कंबल व खाद्यान्न का वितरण किया गया.
आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ ने कहा कि समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जिनकी ओर सहायता का हाथ बढ़ाया जाना निहायत ही जरूरी है.
कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण ऐसे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. श्री सराफ ने कहा कि वह हमेशा ही गरीबों की सेवा के लिए कोशिश में जुटे रहते हैं. पिछले आठ वर्षो से समाज की सेवा में वह निरंतर जुटे हुए हैं. इस वर्ष को देखा जाये तो जनवरी महीने से हर हफ्ते कम से कम एक दिन गरीबों की सेवा में लगा रहे हैं. गरीबों को उनकी जरूरत का सामान वितरित किया जा रहा है. उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. श्री सराफ ने आनंदलोक द्वारा महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-बुनाई ट्रेनिंग सेंटर खोलने की इच्छा जतायी. इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, रमेश लोयलका, विश्वनाथ सराफ व अन्य अतिथि मौजूद थे.