कोलकाता : राज्य के कई जिलों में बुधवार सुबह तेज हवा के साथ भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने से सबसे अधिक जान-माल का […]
कोलकाता : राज्य के कई जिलों में बुधवार सुबह तेज हवा के साथ भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य घायल हो गये. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने से सबसे अधिक जान-माल का नुकसान नदिया जिले में हुआ है. यहां बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि उत्तर 24 परगना जिले में बिजली गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हुई.
बांकुड़ा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिले में बुधवार को भारी बारिश और आंधी के बीच बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि नदिया जिले में मारे गये चारों व्यक्ति खेतिहर मजदूर थे और इनमें से दो भाई थे. अप्रैल से बिजली गिरने तथा काल बैशाखी के कारण राज्य में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
उधर, हावड़ा में भी खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना हावड़ा पांचला थाना अंतर्गत शुभरआड़ा ग्राम की है.मृतका का नाम उर्मिला मंडल (42) है. पुलिस सुत्रों के अनुसार, घटना के समय वह खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान उर्मिला आसमानी बिजली की चपेट में आ गयी. इसके कारण वह घटनास्थल पर अचेत हो गयी.स्थानीय लोगों की मदद से उर्मिला मंडल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.