Advertisement
कांग्रेस-जेडीएस साथ होते, तो नतीजा कुछ और होता
कोलकाता : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देती हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने क्षेत्रीय पार्टियों की ताकत को उजागर किया है. क्षेत्रीय पार्टियों के बिना राष्ट्रीय पार्टियां देश का विकास नहीं कर पायेंगी. उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें […]
कोलकाता : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देती हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने क्षेत्रीय पार्टियों की ताकत को उजागर किया है. क्षेत्रीय पार्टियों के बिना राष्ट्रीय पार्टियां देश का विकास नहीं कर पायेंगी. उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्रीय पार्टियों को छोटे में नहीं आंकना चाहिए.
उन्होंने दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस व भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में क्षेत्रीय पार्टियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी, इसलिए उन्हें क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस अगर जेडीएस के साथ समझौता कर एक साथ चुनाव लड़ती, तो नतीजा कुछ और होता. उन्हें समझना होगा कि अकेले दम पर भाजपा को हराना संभव नहीं है. कांग्रेस ने एक बार फिर वही गलती की है, जो उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव व मायावती ने की थी.
ममता बनर्जी ने कर्नाटक चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर जेडीएस से गठबंधन कर चुनाव लड़ी होती, तो नतीजे आज इससे बहुत अलग होते. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस और जेडीएस को एक साथ चुनाव लड़ने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी के परामर्श को नहीं माना था.
पीएम के बयान पर बरसे पार्थ :
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. श्री चटर्जी ने कहा कि बंगाल में अधिकतर हिंसा व हत्या की घटनाओं के पीछे पीएम की खुद की पार्टी के लोग हैं. भाजपा पहले अपने को संभाले. कर्नाटक में नहीं जीत पाने से भाजपा हताश है.
एेसे में बिना जाने पीएम बयान दे रहे हैं. उन्हें यह पता होना चाहिए कि पंचायत चुनाव में भाजपा के गुंडों ने तृणमूल के 10 कार्यकर्ताओं की हत्या की है. लेकिन कोई भी भाजपा कार्यकर्ता नहीं मारा गया. बुधवार को 568 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. ऐसे में यह झूठी खबर क्यों फैलायी जा रही है. यह दुर्भाग्यजनक है.
ममता ने देवगौड़ा से की बात
कोलकाता . कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम अब लगभग साफ हो चुका है. अब तक के रूझान में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रही है. वहीं, सरकार बनाने के लिए सियासी घमासान शुरू हो चुका है. एक ओर जहां भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस से समर्थन मिलने के बाद जेडीएस ने भी सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है.
इधर, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी कर्नाटक के कुरूक्षेत्र में कूद गयी हैं. उन्होंने जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा से फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देवगौड़ा से कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement