23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्मतदान की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

मालदा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मालदा के एक हजार से भी ज्यादा बूथों पर पुनर्मतदान की मांग पर जिला कांग्रेस ने प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार दोपहर को मालदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव […]

मालदा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मालदा के एक हजार से भी ज्यादा बूथों पर पुनर्मतदान की मांग पर जिला कांग्रेस ने प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार दोपहर को मालदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी, हेमंत शर्मा सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए. यह धरना प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से शाम के 4 बजे तक चला. कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने दावा किया कि जिस तरह से चुनाव हुए है उसे माना नहीं जा सकता है. तृणमूल के उत्पात और आतंक के खिलाफ एक हजार से भी ज्यादा बूथों पर पुनर्निवाचन की मांग की जा रही है. जबकि जिला तृणमूल अध्यक्ष मोआज्जम हुसैन ने कहा कि मालदा में इसबार पंचायत चुनाव में पार्टी को भारी मतों से जीत हासिल होगी.
उन्होंने बताया कि 38 सीटों के जिला परिषद में पार्टी को बहुमत मिलेगा. साथ ही 15 पंचयत समिति एवं 146 ग्राम पंचायतों पर पहले ही तृणमूल ने कब्जा जमा लिया है. इसलिए कमजोड़ पड़ रही कांग्रेस पुनर्निवाचन की मांग कर रही है. उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस ने खुद ही कई बूथों में आतंक फैलाने की कोशिश की है. पुनर्निवाचन कहां होना है यह चुनाव आयोग तय करेगा. जिला प्रशासन सूत्रों से पता चला है कि मालदा के 55 बूथों में पुनर्निवाचन होने की संभावना है. माणिकचक, कालियाचक, रतुआ, चांचल, गाजोल सहित और भी कई इलाके इनमें शामिल है.
पुनर्मतदान को लेकर जवानों ने किया फ्लैग मार्च
दिनहाटा. पंचायत चुनाव के मतदान में हुई व्यापक धांधली के बाद होने वाले पुनर्मतदान के लिये दिनहाटा महकमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. मंगलवार को दिनहाटा महकमा के ओकड़ाबाड़ी, फकीरतकेया इलाकों में अन्य राज्यों से आये सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. दिनहाटा महकमा पुलिस अधिकारी उमेशजी खंडेलवाल के नेतृत्व में गश्त लगायी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. उसके बावजूद ओकड़ाबाड़ी, गीतालदह, मुंशीरहाट व अन्य इलाकों में हालात को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. इसीलिये इस बार सभी की नजर पुनर्मतदान वाले बूथ इलाकों पर लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें