गार्डेनरीच की घटना, आधा किलोमीटर दौड़ा कर गोली मारी
कोलकाता : गार्डेनरीच के हरिमोहन घोष रोड के पास बनर्जी पाड़ा लेन में रविवार को मकान के बाहर लगे नल से पानी लेने के विवाद में मकान मालिक ने किरायेदार को गोली मार दी. किरायेदार को घर से आधे किलोमीटर दूर तक दौड़ा कर गोली मारी गयी. गोली पेट को चीरती हुई पीठ से बाहर निकल गयी. आसपास के लोग जख्मी हालत में किरायेदार मनोज यादव को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फायरिंग करनेवाला युवक संजीव चौधरी घर पर ताला लगा कर परिवार सहित फरार है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गार्डेनरीच इलाके के हरिमोहन घोष रोड कॉलेज के पास बनर्जी पाड़ा लेन में संजीव चौधरी का परिवार अपने भाई दीपक के साथ अपने मकान में रहता है. पांच वर्ष पहले उसके मकान में मनोज यादव अपनी पत्नी व बच्चे के साथ जगदल से यहां किराये का घर लेकर रह रहा था. घर के बाहर लगे एक नल से पानी लेने को लेकर दोनों भाई का मनोज के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार को मनोज की पत्नी अपने बच्चे के साथ जगदल स्थित मायके गयी हुई थी. इधर, शाम को फिर से नल से पानी लेने को लेकर संजीव का मनोज के साथ विवाद शुरू हो गया.
इस दौरान संजीव ने मनोज पर रिवॉल्वर तान दी, जिसे देख कर वह भागने लगा. घर से आधा किलोमीटर दूर भागने के बाद थक जाने पर मनोज हरिमोहन घोष कॉलेज से कुछ दूर आकर रुका. इधर, उसके पीछे संजीव भी वहां पहुंचा और सिंगल बैरल के रिवॉल्वर से एक हवाई फायरिंग की, जिसकी आवाज सुन कर इलाके के सभी लोग घरों में घुस गये. तभी दूसरी बार फायरिंग की आवाज के बाद मनोज की चीख सुन कर लोग बाहर निकले तो उसे सड़क पर जख्मी हालत में पाया. उसके पेट में गोली घुस कर पीठ से नीचे निकल चुकी थी. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में रोष व्याप्त है. अपने परिवार के सदस्यों के साथ संजीव इलाके से फरार है.