Advertisement
निर्दल प्रत्याशी को जिताने में तृणमूल विधायक बने बागी
हावड़ा : पंचायत चुनाव में एक निर्दल प्रत्याशी को जिताने के लिए तृणमूल विधायक बागी बन गये हैं. तृणमूल विधायक की इस हरकत को देखकर खुद जिलाध्यक्ष व मंत्री अरूप राय भी हैरान हैं. बताया यह भी जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक निर्दल प्रत्याशी को चुनाव प्रचार कर जिताने की पुरजोर […]
हावड़ा : पंचायत चुनाव में एक निर्दल प्रत्याशी को जिताने के लिए तृणमूल विधायक बागी बन गये हैं. तृणमूल विधायक की इस हरकत को देखकर खुद जिलाध्यक्ष व मंत्री अरूप राय भी हैरान हैं. बताया यह भी जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक निर्दल प्रत्याशी को चुनाव प्रचार कर जिताने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, जबकि उसी बूथ से तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.
बात चुनाव प्रचार तक ही नहीं थमी है. निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में की गयी दीवार लेखन में विचित्र नजारा दिखने को मिल रहा है. दीवार में लिखा गया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित निर्दल प्रत्याशी आैर विधायक की घनिष्ठ झुमझुम नस्कर को भारी मतों से विजयी बनायें. इस अद्भूत प्रचार से वहां के मतदाता भी हैरान हैं. घटना संकराइल विधानसभा के अंतर्गत नलपुर ग्राम पंचायत के पंचायत समिति के 42 नंबर बूथ की है. इस बूथ से तृणमूल कांग्रेस ने मंजू बोस को उम्मीदवार बनाया है. स्थानीय विधायक शीतल सरदार को यह कतई मंजूर नहीं कि मंजू बोस तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ें.
उन्होंने अपनी करीबी झुमझुम नस्कर को भी चुनाव मैदान में उतार दिया आैर उनके समर्थन में प्रचार करते हुए दीवार पर तृणमूल समर्थित निर्दल प्रत्याशी लिखवा दिया.
विधायक की इस करतूत से शहरी विकास मामलों के मंत्री व चुनाव पर्यवेक्षक फिरहाद हकीम के साथ जिलाध्यक्ष (शहर) व मंत्री अरूप राय भी हैरान हैं. झुमझुम नस्कर का चुनावी चिह्न बाल्टी है. दीवार लेखन में बाल्टी के पास तृणमूल का चिह्न जोड़ा फूल भी बनाया गया है. आरोप है कि निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने के दौरान पर्यवेक्षक व मंत्री फिरहाद हकीम का नकली हस्ताक्षर भी किया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
कौन हैं झुमझुम नस्कर
झुमझुम नस्कर तृणमूल कांग्रेस के जिला एससी-एसटी सेल में एक पद पर थीं. करीब दो साल पहले अशोभनीय आचरण, पार्टी विरोधी गतिविधियां आैर संकराइल थाना की पुलिस अधिकारी को दांत कांटने की घटना में उन्हें दल से निष्काषित कर दिया था. वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस से उनका कोई नाता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement