19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला, तोड़फोड़, धमकी

कोलकाता : विधाननगर के सॉल्टलेक त्रिनाथ पल्ली इलाके में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी. घटना की शिकायत पीड़ितों ने विधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी है. आरोप है कि तृणमूल के […]

कोलकाता : विधाननगर के सॉल्टलेक त्रिनाथ पल्ली इलाके में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी.
घटना की शिकायत पीड़ितों ने विधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी है. आरोप है कि तृणमूल के स्थानीय पार्षद प्रबीर सरदार के समर्थक तारक दास के नेतृत्व में एक गुट ने तृणमूल के ही कुछ समर्थकों के घरों पर हमला किया है. तृणमूल समर्थक दयाल हालदार सहित कई समर्थकों के घर पर हमले हुए हैं. कई लोग घायल हो गये हैं.
सूत्रों के मुताबिक, घटना रात दस बजे की है. आरोप है कि 36 नंबर वार्ड के पार्षद के घनिष्ठ तारक दास के नेतृत्व में हमला किया गया, जबकि उन्होंने आरोपों को खारिज किया है. घटना के बाद से ही इलाके में आतंक है.
इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग तृणमूल आश्रित होने के कारण पुलिस भी उन पर कार्रवाई नहीं करती है और इस वजह से इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए एक गुट दूसरे पर हमला करते हैं.
बताया जा रहा है कि तृणमूल समर्थक दयाल हालदार सहित कई समर्थकों ने तारक दास के गुट के लोगों द्वारा इलाके में कुछ असामाजिक गतिविधियों व कार्यकलापों का विरोध किया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर दबोचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें