Advertisement
आठ पिस्तौल के साथ कालियाचक का तस्कर गिरफ्तार
मालदा : पंचायत चुनाव से पहले कालियाचक के एक बड़े हथियार तस्कर को इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर उसे इंगलिशबाजार की कोतवाली ग्राम पंचायत के टिपाजानी मोड़ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी दीपंकर स्वर्णकार (32) का घर कालियाचक थाने के चांदपुर गांव […]
मालदा : पंचायत चुनाव से पहले कालियाचक के एक बड़े हथियार तस्कर को इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर उसे इंगलिशबाजार की कोतवाली ग्राम पंचायत के टिपाजानी मोड़ से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी दीपंकर स्वर्णकार (32) का घर कालियाचक थाने के चांदपुर गांव में है. उसके पास आठ देसी पिस्तौल और 10 राउंड कारतूस बरामद किये गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब्त असलहा बिहार के मुंगेर से लाया गया था. दीपंकर स्वर्णकार कोतवाली इलाके में किसी तक हथियारों को पहुंचाने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही एक गुप्त खबर के आधार पर उसे दबोच लिया गया. पुलिस का कहना है कि दीपंकर लंबे समय से अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़ा है. बिहार के कई अवैध कारोबारियों से उसका संपर्क है. कालियाचक में गंगा पार करके बिहार और झारखंड के इलाके से ऐसे हथियार लाये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement