Advertisement
कोलकाता : महेशतला विस उपचुनाव, राजकमल पाठक हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार
कोलकाता : महेशतला विधानसभा केंद्र में होनेवाले उप चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की दौड़ में राजकमल पाठक काफी आगे चल रहे हैं. इस सीट के लिए नामों की तालिका दिल्ली भेजी जा चुकी है, जिस पर प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय अपना विचार बतायेंगे. उसके बाद उम्मीदवार के नाम का एलान किया जायेगा. कैलाश विजयवर्गीय […]
कोलकाता : महेशतला विधानसभा केंद्र में होनेवाले उप चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की दौड़ में राजकमल पाठक काफी आगे चल रहे हैं.
इस सीट के लिए नामों की तालिका दिल्ली भेजी जा चुकी है, जिस पर प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय अपना विचार बतायेंगे. उसके बाद उम्मीदवार के नाम का एलान किया जायेगा. कैलाश विजयवर्गीय छह मई को कोलकाता आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा की ओर से महेशतला विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश भाजपा ने तीन लोगों के नामों की तालिका बनायी है.
प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी के मुताबिक, राजकमल पाठक और कार्तिक चंद घोष समेत तीन लोगों का नाम तालिका में है.
इसमें प्रदेश भाजपा की पहली पसंद राजकमल पाठक हैं. पिछले चुनाव में कार्तिक चंद घोष भाजपा के उम्मीदवार थे. उनको कुल 16 हजार वोट मिले थे. तालिका दिल्ली को भेज दी गयी है. अब कौन उम्मीदवार बनता है यह दिल्ली तय करेगा. उम्मीदवार चाहे जो हो पूरी पार्टी और कार्यकर्ता उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ेंगे.
उल्लेखनीय है कि इस बीच तृणणूल कांग्रेस की ओर से महेशतला नगर पालिका के चेयरमैन दुलाल दास और माकपा की तरफ से प्रताप चौधरी का नाम उम्मीदवार के रूप मेें घोषित हो चुका है. इस बीच शिवसेना ने भी इस चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का एलान किया है. शिव सेना के उम्मीदवार सौरभ सरकार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement