सिलीगुड़ी: लोकतंत्र का महापर्व 16 वीं लोकसभा चुनाव का मतगणना आज शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. प्रशासन ने राहत की सांस ली. दाजिर्लिंग लोकसभा सीट की पहाड़ व समतल पर दो अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाये गये. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना कराने हेतु प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
सिलीगुड़ी कालेज मतगणना केन्द्र की सुरक्षा की कमान पुलिस आयुक्त जगमोहन ने खुद संभाल रखी थी. सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केन्द्र के चारों ओर सादे पोशाक व वर्दियों में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात थे. मतगणना केन्द्र की सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय की गई थी. पहले घेरे के तहत मतगणना केन्द्र के बाहर 100 मीटर के दायरे तक निषेधाज्ञा लागू थी. यहां सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस को सौंपी गई थी.
दूसरे सुरक्षा घेरे के तहत कैम्पस के भीतर स्टेट आम्र्ड पुलिस के जवान तैनात थे. तीसरे सुरक्षा घेरे के तहत मतगणना की जगह केन्द्रीय बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया था. मतगणना प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न हो एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने मतगणना केन्द्र पर कई जगह वेब कैमरे और सीसीटीवी लगाये थे. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रेकार्डिग भी कराई गई. सिलीगुड़ी कालेज के मतगणना केन्द्र में सिलीगुड़ी महकमा (माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, फासीदेवा व चोपड़ा प्रखंड) क्षेत्र का मतगणना प्रक्रिया हुआ. वहीं पहाड़ के तीन महकमों की(दाजिर्लिंग, कर्सियांग व कालिम्पोंग) मतगणना दाजिर्लिंग स्थित गोरखा रंग मंच भवन में हुयी.