- पुलिस ने मध्यमग्राम से दोनों को दबोचा
- अपहर्ताओं के चंगुल से ज्योतिषी को मुक्त कराया गया
- आरोपी का दावा, नौकरी के नाम पर ज्योतिषी ने लिये थे रुपये
- नौकरी नहीं दिलाने और रुपये भी नहीं देने पर किया अपहरण
- विधाननगर के बागुईहाटी इलाके की घटना
Advertisement
कोलकाता : ज्योतिषी का अपहरण, वकील सहित दो को किया गिरफ्तार
कोलकाता : नौकरी दिलाने के नाम पर लिये गये रुपये वापस नहीं करने पर एक ज्योतिषी का अपहरण करने के आरोप में विधाननगर की पुलिस ने वकील समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके चंगुल से अपहृत ज्योतिषी को मुक्त कराया गया है. मामले में श्यामल कविराज (45) और शुभेंदू हाजरा को गिरफ्तार किया […]
कोलकाता : नौकरी दिलाने के नाम पर लिये गये रुपये वापस नहीं करने पर एक ज्योतिषी का अपहरण करने के आरोप में विधाननगर की पुलिस ने वकील समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके चंगुल से अपहृत ज्योतिषी को मुक्त कराया गया है. मामले में श्यामल कविराज (45) और शुभेंदू हाजरा को गिरफ्तार किया गया है. शुभेंदू हाजरा पेशे से वकील है.
सूत्रों के मुताबिक, घटना 26 अप्रैल की है. केष्टोपुर निवासी पेशे से ज्योतिषी शिव शंकर बनर्जी की पत्नी ने शिकायत दर्ज करायी कि उनका पति गुरुवार को अपने दोस्त शुभेंदू हाजरा के साथ किसी काम से घर से बाहर गये थे लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटे. घर नहीं लौटने पर उनकी पत्नी ने शुभेंदू से मामले की जानकारी ली, तो पता चला कि शिव शंकर का श्यामल कविराज ने एक करोड़ रुपये के लिए अपहरण कर लिया है. रुपये नहीं देने पर उसे नहीं छोड़ेगा. इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने शनिवार को बागुईहाटी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के बाद जांच पड़ताल करते हुए शनिवार देर रात बागुईहाटी थाने की पुलिस ने मध्यमग्राम स्थित श्यामल कविराज के घर से अपहृत शिव शंकर बनर्जी को मुक्त कराया और साथ ही श्यामल कविराज और शुभेंदू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ 364ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि ज्योतिषी शिव शंकर ने श्यामल कविराज से प्राइमरी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिये थे. नौकरी नहीं मिलने पर आरोपी ने शिवशंकर बनर्जी से रुपये वापस मांगे. पैसे वापस नहीं मिलने पर आरोपी ने शिवशंकर का अपहरण कर किया. इस मामले में लिप्त होने के कारण शुभेंदू को भी दबोचा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement