-तस्वीर लेने के बाद कर रहा था परेशान, डांस स्कूल के दो शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 वर्षीय एक किशोरी अपने अभिभावक के साथ टाला थाने में पहुंची. शिकायत में उसने बताया कि वह घर के पास एक डांस क्लास में डांस सीखने जाती थी. उसी क्लास में तीन लोगों से उनकी मुलाकात हुई. वे भी खुद को डांस शिक्षक बताये थे. उन लोगों ने बताया कि वह चाहे तो उसे मॉडलिंग की जगत में ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उसे कुछ तस्वीरें खिंचवानी होगी. उसने बताया कि यह कहकर तीनों ने उसकी कुछ तस्वीरें लेनी शुरू की. तस्वीर लेते-लेते उन्होंने उसके शरीर के सारे कपड़े हटवा दिये.
इसके बाद उसकी काफी अश्लील तस्वीर उन लोगों ने ले ली. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि इसके बाद भी एक दिन फिर से उन लोगों ने उसे एकांत में बुलाया. उसने जाने से इनकार कर दिया तो उन लोगों ने उन अश्लील तस्वीरों को उनके परिवार के सदस्यों को मोबाइल पर भेज दिया, जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में करवाने के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ा. पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज कर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरे की तलाश की जा रही है.