Advertisement
कोलकाता : हथियार व बम के साथ दो गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से पुलिस की गश्ती बढ़ा गयी है. पुलिस अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में हाबरा थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर हथियार व बम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से पुलिस की गश्ती बढ़ा गयी है. पुलिस अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में हाबरा थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर हथियार व बम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम जे प्रकाश सरकार और सुमन बसु उर्फ बाप्पा हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जे प्रकाश गाइघाटा और सुमन गोबरडांगा के खाटुरा का रहनेवाला है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात पुलिस की टीम ने गोबरडांगा स्टेशन संलग्न बैंगर मोड़ से सुमन को रिवॉल्वर और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से बम भी बरामद हुए हैं. ठीक इसी तरह से मंगलवार की सुबह हाबरा के बदरहाट बाजार इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने जे प्रकाश को दबोचा. पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement