Advertisement
कोलकाता : गेंद समझकर खेल रहे थे फटा बम, तीन बच्चे जख्मी
कोलकाता : इंटाली इलाके के पद्दोपुकुर रोड में एक स्कूल के करीब मैदान में गेंद समझकर अनजान वस्तु से खेलने गये तीन बच्चे बम फटने से जख्मी हो गये. घटना इंटाली इलाके के पद्दोपुकुर रोड की है. जख्मी बच्चों के नाम मोहम्मद ताहिद (13), मोहम्मद शारीक (13) और मोहम्मद शहाजुद्दीन (12) है. तीनों इंटाली इलाके […]
कोलकाता : इंटाली इलाके के पद्दोपुकुर रोड में एक स्कूल के करीब मैदान में गेंद समझकर अनजान वस्तु से खेलने गये तीन बच्चे बम फटने से जख्मी हो गये. घटना इंटाली इलाके के पद्दोपुकुर रोड की है. जख्मी बच्चों के नाम मोहम्मद ताहिद (13), मोहम्मद शारीक (13) और मोहम्मद शहाजुद्दीन (12) है. तीनों इंटाली इलाके के बीबी बागान लेन व महारानी लेन के रहनेवाले हैं. जख्मी हालत में तीनों को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से घर भेज दिया गया.
खबर पाकर इंटाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्राथमिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसे वह गेंदनुमा वस्तु दिया और पास के मैदान में खेलने को कहा. वे गेंदनुमा वस्तु लेकर पार्क में खेलने गये तभी वह वस्तु फट गया. जिससे वे चोटिल हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जहां बारूद फटा, वहां के आसपास के जगहों से अवशेष को इकट्ठा कर इसे जांच में भेजा गया है. बच्चों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement