Advertisement
मालदा : पानी के लिए दो परिवारों में भिड़ंत
मालदा : गर्मी शुरू होते ही मालदा जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. आलम यह है कि पानी के लिए लोग आपस में लड़ रहे हैं. ऐसी ही घटना गाजोल थाना के हाथीमारी गांव में घटी. यहां पानी को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गये जिसमें देवर […]
मालदा : गर्मी शुरू होते ही मालदा जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. आलम यह है कि पानी के लिए लोग आपस में लड़ रहे हैं. ऐसी ही घटना गाजोल थाना के हाथीमारी गांव में घटी. यहां पानी को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गये जिसमें देवर के हमले में भाभी बुरी तरह से घायल हो गई.
घायल महिला का नाम मुश्तारा बीबी (43) है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह वह अपने घर के सामने लगे नल से पानी लेने गई थी. वहां पहले से ही काफी लोग पानी के लिए लाइन में खड़े थे. इसी क्रम में देवर सैदुल शेख के साथ उसकी कहा-सुनी हो गई. आरोप है कि सैदुल ने पास पड़े बांस से अपनी भाभी पर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. पास के लोगों ने ही महिला को बचाया और वहां से बरामद कर अस्पताल में भर्ती करा दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement