21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ऑफिस में छेड़छाड़, तोड़फोड़

हुगली : पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सुदर्शन राय चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने नामांकन का एक दिन बढ़ाया था, लेकिन इस दिन तृणमूल के खौफ की वजह से जिले में कोई नामांकन नहीं हुआ. वहीं सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर […]

हुगली : पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सुदर्शन राय चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने नामांकन का एक दिन बढ़ाया था, लेकिन इस दिन तृणमूल के खौफ की वजह से जिले में कोई नामांकन नहीं हुआ. वहीं सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरामबाग के माकपा पार्टी कार्यालय में प्रवेश कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और तोड़फोड़ का आरोप लगा है.
इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है. श्रीरामपुर स्थित माकपा के जिला कार्यालय में उन्होनें संवाददाताओं को इस आशय की जानकारी दी. मौके पर जिला सचिव देवव्रत घोष और उत्तरपाड़ा के पूर्व विधायक ज्योतिकृष्ण चट्टोपाध्याय सहित अन्य नेता मौजूद थे. सुदर्शन राय चौधरी ने बताया कि सोमवार को आरामबाग ही नहीं जिले के कई हिस्से में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना घटी.
मोगरा पंचायत समिति के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले माकपा उम्मीदवार के घर पर तोड़फोड़ की गयी. जिला सचिव देवव्रत घोष ने बताया कि आरामबाग जोनल कार्यालय में घुसकर तृणमूल समर्थकों ने माकपा के पूर्व सांसद शक्ति मोहन मालिक, जिला सचिव मंडली के सदस्य मुजम्मिल हुसैन और देबू चटर्जी सहित माकपा की महिला उम्मीदवारों के साथ मारपीट और जोनल कार्यालय में तोड़फोड़ की.
उन्होंने यह आरोप लगाया कि तोड़फोड़ गोघाट के तृणमूल नेता समर कोले के नेतृत्व में किया गया. आरोप है कि जंगीपाड़ा, चंडीतल्ला, हरिपाल, चुचुड़ा और मोगरा में माकपा के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया. इसके बावजूद जिले में जिला परिषद के लिए एक, पंचायत समिति के लिए छह और ग्राम सभा के लिए 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
देवानंदपुर में माकपा उम्मीदवार मालती विश्वास के घर भी तोड़फोड़ की गयी. सुदर्शन राय चौधरी ने कहा कि ऐसा कभी नहीं देखने को मिला कि जिले के 18 ब्लॉक में से 18 ब्लॉकों में हमला हुआ. 144 धारा लागू रहने के बावजूद भी तृणमूल के समर्थक नामांकन जमा करने के स्थानों पर जमे रहे और पुलिस की भूमिका निष्क्रिय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें