Advertisement
तृणमूल महिला वाहिनी पर मारपीट करने का आरोप
हुगली : तृणमूल महिला वाहिनी पर आरामबाग माकपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. माकपा के पूर्व सांसद व जोनल अध्यक्ष के साथ मारपीट के साथ महिला प्रत्याशियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. माकपा के जोनल सचिव पूर्णेंदु चटर्जी ने बताया कि इन महिलाओं ने पुरुषों के कपड़े भी फाड़ दिये. […]
हुगली : तृणमूल महिला वाहिनी पर आरामबाग माकपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. माकपा के पूर्व सांसद व जोनल अध्यक्ष के साथ मारपीट के साथ महिला प्रत्याशियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. माकपा के जोनल सचिव पूर्णेंदु चटर्जी ने बताया कि इन महिलाओं ने पुरुषों के कपड़े भी फाड़ दिये.
उन्होंने कहा कि बीती रात से ही इस हमले की आशंका जतायी जा रही थी. इसलिए सभी माकपा प्रत्याशी पार्टी कार्यालय में ही मौजूद थे. आज दो भागों में नामांकन जमा देने के लिए जाने का विमर्श हुआ था. एक दल जब एसडीओ कार्यालय में नामांकन जमा देने गया था. उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया. लौट कर एक दल ने अपनी आपबीती बतायी तो दूसरा दल एक बजे नामांकन जमा देने रवाना हुआ. ठीक उसी वक़्त पार्टी ऑफिस पर हमला तृणमूल आश्रित गुंडों ने हमला बोला. आरोप है कि महिलाओं के जरिये पुरुष पर हमला करवाया गया. तोड़फोड़ करवाई गयी. यहां तक की महिला प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की छीना गया और उनकी पिटाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement