21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोद में बच्चे को लेकर महिला उम्मीदवार कर रहीं प्रचार

तपन (दक्षिण दिनाजपुर) : पंचायत चुनाव के उपलक्ष में इन दिनों महिलाएं बड़ी संख्या में विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रही हैं. महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य की तरफ यह एक बढ़िया संकेत है. वहीं दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लॉक की हरसुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शिराहान ग्रामसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा के टिकट पर […]

तपन (दक्षिण दिनाजपुर) : पंचायत चुनाव के उपलक्ष में इन दिनों महिलाएं बड़ी संख्या में विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रही हैं. महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य की तरफ यह एक बढ़िया संकेत है. वहीं दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लॉक की हरसुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शिराहान ग्रामसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा के टिकट पर पंपा राय किस्मत आजमा रही हैं. उल्लेखनीय है कि यह सीट महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस इलाके में 12 सौ मतदाता हैं. पिछली बार इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था.

पंपा राय ने बताया कि 2016 में उन्होंने रामपुर उच्च विद्यालय से उच्च माध्यमिक परीक्षा पास कर कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थीं. इस बीच उनकी शादी हो गई. उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया. इसलिए पांच महीने के शिशु को गोद में लेकर वे चुनाव प्रचार जैसा कठिन कार्य कर रही हैं. इनके पति भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता हैं. पंपा राय इसके पहले कभी भी राजनीति से जुड़ी नहीं थीं. इनका मानना है कि वे स्थानीय ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं जैसे ग्रामीण आवास योजना, वृद्धावस्था भत्ता, सड़क को लेकर काम करना चाहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी मामलों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. वे चुने जाने पर इलाके के विकास और आम आदमी के हित में काम करना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें